scriptमूसलाधार बारिश के बीच IMD का बड़ा ALERT, ओले और बिजली गिरने के साथ इन जिलों में होगी बारिश, चलेगा अंधड़ | IMD's Big Alert Amid Torrential Rain Will Occur In Rajasthan With Hail Lightning Thunderstorm Heavy Rain | Patrika News
चित्तौड़गढ़

मूसलाधार बारिश के बीच IMD का बड़ा ALERT, ओले और बिजली गिरने के साथ इन जिलों में होगी बारिश, चलेगा अंधड़

Hailstorm Rain And Thunderstorm IMD Alert: सुबह तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश शुरू हुई जो मूसलाधार बारिश बनकर गिरी जिसके बाद मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया।

चित्तौड़गढ़May 05, 2025 / 10:44 am

Akshita Deora

प्रतीकात्मक तस्वीर

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में सुबह से ही मौसम खुशनुमा बना हुआ है। ऑफिस के समय पर जयपुर, कोटा चित्तौड़गढ़ समेत कई जिलों में भयंकर अंधड़ के बाद मूसलाधार बारिश शुरू हुई जिससे लोगों को काफी परेशानी हुई। चित्तौड़गढ़ में रविवार की बारिश के बाद सोमवार को सुबह तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश शुरू हुई जो मूसलाधार बारिश बनकर गिरी। सुबह से ही राजस्थान के सभी जिलों में तापमान में परिवर्तन देखने को मिला जिसके बाद मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें

Rajasthan Rain: राजस्थान के इन-इन जिलों में होगी अति भारी बारिश, जानें 5, 6, 7, 8 मई को कैसा रहेगा मौसम

ओले-बारिश का डबल अलर्ट (IMD Double Alert)

Today Weather: मौसम विभाग ने डबल अलर्ट जारी करते हुए अजमेर, भीलवाड़ा, जोधपुर, नागौर, पाली, राजसमंद, उदयपुर, जालोर, जयपुर जिलों और आसपास के क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर मेघगर्जन, हल्की से मध्यम बारिश और आकाशीय बिजली गिरने के साथ ओलावृष्टि और तेज अंधड़ का ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए मेघगर्जन के समय सुरक्षित स्थान पर शरण लेने, पेड़ों के नीचे शरण न लेने और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के प्लग निकालकर बाहर जाने के लिए मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करने को कहा है।
वहीं येलो अलर्ट जारी करते हुए टोंक, बूंदी, चित्तौड़गढ़, सीकर, सिरोही, जैसलमेर जिलों और आसपास के क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर मेघगर्जन, हल्की बारिश और आकाशीय बिजली तेज सतही हवाएं चलने की संभावना जताई है।

Hindi News / Chittorgarh / मूसलाधार बारिश के बीच IMD का बड़ा ALERT, ओले और बिजली गिरने के साथ इन जिलों में होगी बारिश, चलेगा अंधड़

ट्रेंडिंग वीडियो