scriptचांदी का iphone लेकर सांवलिया सेठ मंदिर पहुंचा भक्त, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो | MP Mobile Dealer Offered 250 Gram Silver IPhone At Sanwariya Seth Mandir Video Viral | Patrika News
चित्तौड़गढ़

चांदी का iphone लेकर सांवलिया सेठ मंदिर पहुंचा भक्त, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

Social Media Viral Video: आस्था के चलते उन्होंने 16 जुलाई को बिना किसी मन्नत के ही अपने बेटे और पत्नी के साथ जाकर 250 ग्राम चांदी का iPhone भेंट किया।

चित्तौड़गढ़Jul 19, 2025 / 06:30 pm

Akshita Deora

चांदी के iphone के साथ मोबाइल व्यापारी का परिवार (फोटो: पत्रिका)

Shri Sanwaliya Seth Mandir: इंदौर के एक मोबाइल व्यापारी की अनोखी श्रद्धा इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमें व्यापारी राजस्थान के प्रसिद्ध मंदिरों में से एक सांवलिया सेठ मंदिर में चांदी से बना iPhone चढ़ाते नजर आ रहे हैं। इस अनोखे तोहफे की वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर अपलोड हुई तो यूज़र्स को खूब पसंद आई। लोग इस पर तरह-तरह के कमेंट करते नजर आए।

संबंधित खबरें

ये आए कमेंट

कुछ “जय सांवलिया सेठ” कहते नजर आए तो एक ने लिखा, “इसमें सिम भी डालकर दे आते तो मैं अपने दुख-सुख ही बांट लेता।”

कौन है व्यापारी?

मोबाइल व्यापारी मुकुल, मध्य प्रदेश के इंदौर के रहने वाले हैं, जिनकी सांवलिया सेठ पर गहरी आस्था है। इसी आस्था के चलते उन्होंने 16 जुलाई को बिना किसी मन्नत के ही अपने बेटे और पत्नी के साथ जाकर 250 ग्राम चांदी का iPhone भेंट किया। इसका एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी अपलोड किया जो अब तेजी से वायरल हो रहा है।

सांवलिया सेठ को क्यों चढ़ता है इतना चढ़ावा?

सांवलिया सेठ मंदिर में हमेशा बड़ी मात्रा में चढ़ावा आता है। इसके पीछे कई मान्यताएं हैं। कहा जाता है कि जो व्यापारी भगवान सांवलिया सेठ को अपना बिज़नेस पार्टनर मानते हैं, उन्हें व्यापार में अत्यधिक लाभ होता है। ऐसे में वे भगवान को उनका हिस्सा चढ़ाने यहां आते हैं। भक्त भंडारे में सोना-चांदी और नोटों के साथ-साथ चिट्ठियाँ भी डालते हैं, जिन्हें मन्नतों से जोड़ा जाता है। सांवलिया सेठ की ख्याति पूरे देश में है, इसलिए गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों से बड़े व्यापारी यहां दर्शन के लिए पहुंचते हैं।

Hindi News / Chittorgarh / चांदी का iphone लेकर सांवलिया सेठ मंदिर पहुंचा भक्त, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो