scriptमहात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में पोस्टिंग के लिए ये शिक्षक होंगे पात्र, खाली हैं शिक्षकों के 17500 पद | Patrika News
चित्तौड़गढ़

महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में पोस्टिंग के लिए ये शिक्षक होंगे पात्र, खाली हैं शिक्षकों के 17500 पद

राजस्थान के 3737 महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों को नए साल में शिक्षक मिल जाएंगे। अंग्रेजी माध्यम स्टॉफ चयन परीक्षा – 2024 की परिणाम घोषित कर दिया है।

चित्तौड़गढ़Dec 27, 2024 / 05:08 pm

Santosh Trivedi

Teacher news

फाइल फोटो

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले सहित पूरे राज्य के महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में शिक्षकों की पोस्टिंग नए साल में मेरिट के आधार पर की जाएगी। 100 अंकों के पेपर के आधार पर मेरिट तैयार की जाएगी। जिसके ज्यादा नबर आएंगे, उसे मनपसंद स्कूल में नियुक्ति मिलेगी। मेरिट के आधार पर शिक्षकों को जिला आवंटन होगा। जिला आवंटन के लिए जल्द ही ऑनलाइन विकल्प की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

नए साल में शिक्षक मिल जाएंगे


राजस्थान के 3737 महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों को नए साल में शिक्षक मिल जाएंगे। अंग्रेजी माध्यम स्टॉफ चयन परीक्षा – 2024 की परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिया है। शिक्षक शाला दर्पण पोर्टल पर स्टॉफ लॉगिन के जरिए अपना परीक्षा परिणाम देख रहे हैं। यह परीक्षा अगस्त 2024 में हुई थी।
एक्सपर्ट के अनुसार 100 नंबर के प्रश्न पत्र में न्यूनतम 40 फीसदी अंक अर्जित करने वाले टीचर महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में पोस्टिंग के लिए पात्र होंगे। राज्य के महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में करीब 17500 पद रिक्त चल रहे हैं।
इन पदों को बढ़ाने के लिए शिक्षा विभाग में अगस्त को चयन परीक्षा आयोजित करवाई थी। इस परीक्षा के लिए प्रदेशभर से 79275 शिक्षकों ने आवेदन किया। जबकि परीक्षा में 51870 शिक्षक शामिल हुए।

रिक्त पदों की फिर मांगी रिपोर्ट

चयन परीक्षा का रिजल्ट घोषित होने के साथ ही माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में शिक्षकों के पदस्थापन की तैयारी शुरू कर दी है। शिक्षा निदेशालय ने संभाग के सभी संयुक्त निदेशकों से इंग्लिश मीडियम स्कूलों में शिक्षकों के रिक्त पदों की सूचना मांगी है।
यह भी पढ़ें

ड्यूटी निरस्त कराने के जुगाड़ में लगे राजस्थान के शिक्षकों के लिए बड़ी खबर, जरूर जान लें ये आदेश

दरअसल, 7 दिसबर को हुए सरप्लस शिक्षकों के समायोजन के बाद महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में भी रिक्त पदों की संया में बदलाव हुआ है। विदित रहे कि शिक्षकों को पोस्टिंग में बोनस अंकों के प्रावधान को लेकर मामला न्यायालय में विचाराधीन होने के कारण परीक्षा परिणाम जारी होने में विलंब हुआ।
न्यायालय से हरी झंडी मिलने के बाद मंगलवार को परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। संभावना जताई जा रही है कि शीतकालीन अवकाश के बाद चयनित शिक्षकों को महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में पदस्थापन दिया जाएगा।

Hindi News / Chittorgarh / महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में पोस्टिंग के लिए ये शिक्षक होंगे पात्र, खाली हैं शिक्षकों के 17500 पद

ट्रेंडिंग वीडियो