scriptOpium Crop: पहले दिन 5856.77 किलो अफीम की हुई तुलाई, पहली बार इस फैक्ट्री में होगी जांच | Weighed Of Opium Crop 5856 77 KG On First Day First Time Will Inspected In Neemuch Factory | Patrika News
चित्तौड़गढ़

Opium Crop: पहले दिन 5856.77 किलो अफीम की हुई तुलाई, पहली बार इस फैक्ट्री में होगी जांच

खण्ड प्रथम में चित्तौडग़ढ़, बस्सी, भदेसर और उदयपुर जिले के भीण्डर, वल्लभ नगर, कानोड़ व लसाडिय़ा तहसील के गांव शामिल हैं।

चित्तौड़गढ़Apr 02, 2025 / 12:56 pm

Akshita Deora

Chittorgarh News: चित्तौडग़ढ़ जिले में नारकोटिक्स विभाग के तीन खण्डों में अफीम तोल के पहले दिन मंगलवार को 713 किसानों की 5856.77 किलो यानी 58 क्विंटल 56 किलो 77 ग्राम अफीम की तुलाई हुई है। खण्ड प्रथम में 210 किसानों की 1749.420 किलो, खण्ड द्वितीय में 338 किसानों की 2794.400 किलो व निम्बाहेड़ा स्थित खण्ड तृतीय में 165 किसानों की 1312.950 किलो अफीम का तौल हुआ है। जिले के तीन खण्डों में इस बार गम पद्वति के 10264 व सीपीएस पद्वति के 6452 पट्टे जारी किए गए थे।
गम पद्वति से निकाली गई अफीम का तोल 15 अप्रेल तक होगा। इसके बाद 10 से 29 अप्रेल तक सीपीएस पद्वति के बिना चीरे लगे डोडों का तोल किया जाएगा। अफीम तोल का काम चित्तौडग़ढ़ में खण्ड प्रथम व द्वितीय तथा निम्बाहेड़ा में खण्ड तृतीय के अधीन आने वाले गांवों के लाइसेंसधारी किसानों की अफीम का तोल होगा। खण्ड प्रथम में चित्तौडग़ढ़, बस्सी, भदेसर और उदयपुर जिले के भीण्डर, वल्लभ नगर, कानोड़ व लसाडिय़ा तहसील के गांव शामिल हैं। खण्ड द्वितीय में गंगरार, राशमी, कपासन, भूपालसागर, डूंगला व उदयपुर जिले की मावली तहसील के गांव शामिल हैं। जबकि खण्ड तृतीय में निम्बाहेड़ा व बड़ीसादड़ी तहसील के गांव शामिल हैं। रावतभाटा और बेगूं तहसील क्षेत्र के गांवों के लाइसेंसधारी किसानों की अफीम का तोल भीलवाड़ा जिले में किया जाएगा।
udaipur
मंगलवार को खण्ड प्रथम में 18 गांव के 210, खण्ड द्वितीय में 19 गांव के 338 व खण्ड तृतीय में 6 गांव के 165 किसानों की अफीम का तोल हुआ। सीपीएस पद्वति के डोडों को क्रेश करने के लिए कुल चार बेलर मशीनें नारकोटिक्स विभाग को उपलब्ध कराई गई हैं। अफीम खरीद केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। ताकि, पारदर्शिता बनी रहे। किसानों की सुविधा के लिए खरीद केन्द्रों पर डोम बनाकर कूलर लगाए गए हैं।

अफीम के साथ लेकर पहुंचे भोजन के टिफिन

ग्रामीण क्षेत्र से मंगलवार को अल सुबह ही अफीम का तोल करवाने के लिए किसानों के चित्तौडग़ढ़ पहुंचने का क्रम शुरू हो गया। किसान पूरी सतर्कता से अफीम लेकर नारकोटिक्स विभाग पहुंचे। अफीम तोल के लिए अपनी बारी के इंतजार के बीच किसानों ने भोजन भी खरीद केन्द्र पर ही किया। किसान अपने साथ टिफिन लेकर आए थे।

गाजीपुर नहीं, अब नीमच भेजी जाएगी अफीम

अफीम काश्तकारों के लिए सुकून भरी बात यह है कि इस बार तोल के बाद अफीम गाजीपुर के बजाय नीमच भेजी जाएगी। जहां दो दिन में ही अफीम की जांच के बाद किसानों को पूरा भुगतान कर दिया जाएगा। भीलवाड़ा जिले की अफीम और सीपीएस पद्वति का डोडा चूरा भी नीमच भेजा जाएगा। दूरी कम होने के कारण विभाग को ट्रेन का किराया कम देना पड़ेगा। सीपीएस पद्वति से अफीम की खेती करने वाले किसानों को 200 रुपए प्रतिकिलो के हिसाब से बिना चीरे लगे डोडों का भुगतान हाथों हाथ किया जाएगा।
udaipur
इस साल मौसम अनुकूल होने की वजह से अफीम की पैदावार अच्छी हुई है। 73 किलो प्रति हैक्टेयर के हिसाब से अफीम का तोल करवाया गया। खण्ड तृतीय में 165 किसानों की अफीम का वजन 1312.950 किलोग्राम हुआ। निम्बाहेड़ा केन्द्र पर सीपीएस प्रणाली के डोडों का तोल 15 अप्रेल से शुरू होगा। खण्ड तृतीय के जिला अफीम अधिकारी राजेश मीणा ने बताया कि तोल केन्द्र पर 13 कर्मचारियों को तैनात किया है। निम्बाहेड़ा तहसील में 3833 लाइसेंसी पट्टे गम अफीम के पट्टे व 1624 सीपीएस प्रणाली के पट्टे जारी किए गए। बड़ीसादड़ी में 872 गम प्रणाली के पट्टे व 627 सीपीएस प्रणाली के पट्टे जारी किए गए है। इस तरह खण्ड तृतीय में कुल 6956 पट्टे जारी किए गए।

Hindi News / Chittorgarh / Opium Crop: पहले दिन 5856.77 किलो अफीम की हुई तुलाई, पहली बार इस फैक्ट्री में होगी जांच

ट्रेंडिंग वीडियो