scriptराजस्थान में यहां मकान पर अचानक गिरी आकाशीय बिजली, गांव में फैली दहशत | 11000 KV Electric Line Burn After Lightning Strikes On Rajasthan House Panic Spread In 0.5 Km 1 Women Injured | Patrika News
चूरू

राजस्थान में यहां मकान पर अचानक गिरी आकाशीय बिजली, गांव में फैली दहशत

Lightning Strikes In Churu: बिजली गिरने से जहां मकान क्षतिग्रस्त हो गया वहीं घर की बिजली फिटिंग जल गई और इसी दोरान आधा किलोमीटर तक 11 हजार केवी विद्युत लाइन भी जल गई।

चूरूJan 12, 2025 / 01:02 pm

Akshita Deora

Weather News: माघ माह शुरू होने से पहले पौष माह के उतरार्द्ध में हुई बूंदाबांदी ने एक बार फिर मरुधरा की रंगत बदल दी लेकिन शनिवार को झाड़सर बड़ा गांव के एक मकान पर गिरी आकाशीय बिजली मकान मालिक को दंश दे गई। आकाशीय बिजली गिरने से घर की बिजली की फिटिंग जल गई और रसोई में काम कर रही गृहणी के कंरट की चपेट में आने से पैर झुलस गए और मकान क्षतिग्रस्त हो गया।
दूसरी ओर शनिवार को सुबह की हुई शुरुआत मावठ से हुई। साढे आठ बजे बाद दिन के प्रथम प्रहर तक हल्की बारिश की झड़ी लगी रही। जिले के सुजानगढ़, राजगढ़, राजलदेसर तथा बीदासर क्षेत्रों में सुबह हल्की बारिश हुई। शीतल हवाओं के कारण जहां अधिकतम तापमान में गिरावट आई और न्यूनतम तापमापी पारा थोड़ा उछला। मौसम विभाग ने अधिकतम 12.8 तथा न्यूनतम तापमान 8.4 दर्ज किया गया। चूरू में शाम साढ़े पांच बजे तक 6.8 मिमी. बारिश दर्ज की गई।

जल गई विद्युत लाइन

झाड़सर गांव में बिजली गिरने से जहां मकान क्षतिग्रस्त हो गया वहीं घर की बिजली फिटिंग जल गई और इसी दोरान आधा किलोमीटर तक 11 हजार केवी विद्युत लाइन भी जल गई। गांव झाड़सर बड़ा के सुभाष धीनवाल ने बताया कि सुबह 7.30 बजे के करीबन वे अपने पशुओं को बांध रहे थे तभी अचानक से घर के ऊपर आकाशीय बिजली गिर गई, जिसके कारण हाल में बनाया गया उनका घर पूर्णतया क्षतिग्रस्त हो गया। मकान की फीटिंग जल गई, मकान की दीवारे व छत फट गई।

यह भी पढ़ें

राजस्थान के इन जिलों के लिए भारी पड़ेगा 11-12-13 जनवरी का दिन, बादलों की गड़गड़ाहट के साथ गिरेगी बिजली, IMD Alert

बिजली के उपकरण एक वाशिंग मशीन, एक एलसीडी, एक मधानी, एक फ्रीज, तीन कूलर, पांच पंखे, एक आटा चक्की व घर में लगे सभी बल्ब जल कर नष्ट हो गए। इसके अलावा उनकी पत्नी कविता देवी भी करंट की चपेट में आ गई जिसे चूरू रेफर कर दिया गया। धींधवाल ने बताया कि बिजली गिरने से उसके भाई प्रेम सिंह के लडक़े रामनिवास की बकरी की भी मौत हो गई।

मौके पर पहुंचे अधिकारी

सामाजिक कार्यकर्ता नरेन्द्र सांगवान ने बताया कि मौके पर तहसीलदार, पटवारी पायल राजपूत एवं पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा। जिन्होंने पीड़ित परिवार से घटनाक्रम की जानकारी ली। सांगवान ने बताया कि आकाशीय बिजली गिरने से गांव के अनेक घरों में विद्युत उपकरण जल गए और कई दूर तक की 11 हजार केवी विद्युत लाइन जल गई। ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार को नुकसान का मुआवजा देने की मांग की है।

सांसद पहुंचे मौके पर

झाड़सर गांव में आकाशीय बिजली गिरने की सूचना पर सांसद राहुल कस्वां मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। सांसद कस्वां ने आकाशीय बिजली गिरने की घटना के संदर्भ में जिला कलक्टर से बात की तथा पीड़ित परिवार के लिए सहयोग की अपेक्षा की। उन्होंने बताया कि बिजली गिरने से धींधवाल का घर क्षतिग्रस्त हो गया है और परिवार को बड़ा नुकसान हुआ हैं। जिस पर कलक्टर ने सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस दोरान पूर्व सरपंच आदि भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें

12-13-14 जनवरी को इन जिलों के लिए आया अलर्ट, राजस्थान में IMD ने दे दिया बारिश, कोहरा और बिजली गिरने का ALERT

जन जीवन हुआ प्रभावित

प्रात: से लेकर दोपहर 12 बजे तक यहां बूंदाबांदी को दौर जारी रहा। सुबह हुई बारिश से यहां का सामान्य जन जीवन प्रभावित हुआ। हांलाकि सरकारी कार्यालयों की छुट्टी थी लेकिन दैनिक मजदूरी करने के लिए काम पर जानेवाले लोगों को छुट्टी करनी पड़ी। बूंदाबांदी के साथ शीत हवाएं चली जिससे मौसम सर्द रहा। मौसम विभाग ने सुबह साढ़े आठ बजे तक चूरू में 00.6 मिमी बारिश दर्ज की लेकिन इसके बाद दोपहर तक बूंदाबांदी का दौर जारी रहा। हालांकि दोपहर बाद सूर्य देव के दर्शन हुए लेकिन आकाश में धुंध छाई रही।
शाम को फिर सर्दी बढ़ गई। हल्की बारिश से न्यूनतम तापमान में सुधार हुआ लेकिन हवा में आर्द्रता 95 प्रतिशत रही जिससे सर्दी तीखी रही। मौसम विभाग ने न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया।

Hindi News / Churu / राजस्थान में यहां मकान पर अचानक गिरी आकाशीय बिजली, गांव में फैली दहशत

ट्रेंडिंग वीडियो