इस प्रस्तावित गौशाला का गोपाल परिवार संघ तथा दातादेवी फाउण्डेशन के दिशा निर्देशन में मंगलवार शाम गोधूली वेला में ग्वाल संत गोपालानंद सरस्वती, गोकथा वाचक दीदी श्रद्धा सरस्वती के सान्निध्य में भूमि पूजन हुआ।
गाय और गोपाल का देश है भारत
भूमि पूजन समारोह में ग्वाल संत गोपालानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि गौमाता की समर्पित भाव से सेवा, सत्कार व सुरक्षा करनी चाहिए। उन्होंने कहा यह गोपाल और गाय का देश है जहां गाय यदि दुखी है तो हम कैसे सुखी रह सकते हैँ। उन्होंने कहा कि गाय के गोबर तथा मूत्र की महिमा का वर्णन न केवल वेद पुराण बल्कि आधुनिक ग्रंथो में भी किया गया है। उन्होंने कहा कि भारत देश की संम्प्रभुता व सनातन धर्म की रक्षा के लिए हमें गोमाता का संरक्षण करना चाहिए। महाराज ने कहा कि मानव जीवन की सार्थकता व सफलता में गाय की भूमिका सर्वोपरि है। इसलिए गोमाता सुखी होगी वह क्षेत्र भी सुखी व सम्पन्न होगा। ग्वाल संत ने कहा कि छापर के बीड़ क्षेत्र जैसी भूमि देश मे कहीं और नहीं। गौशाला निर्माण पर लगने खर्च पर कहा कि हमें सभी गो भक्तों से इस पुनीत कार्य में अंशदान लेना है ताकि गोसेवा के नजरिये से भारत देश एकता के सूत्र में बंध सके। ट्रस्टी विनोद जाजू, बजरंग बाहेती, योगी श्यामनाथ व गो कथावाचक श्रद्धा दीदी ने विचार व्यक्त किए।
एक लाख गोवंश की सेवा का संकल्प
श्री रामशंकर गोशाला अध्यक्ष जयप्रकाश सोनी ने बताया कि कस्बे के सेठ गोविंदराम पेड़ीवाल परिवार की ओर से गोशाला को प्रदत 3000 बीघा जमीन पर गौशाला का निर्माण होगा। गौशाला में एक लाख गोवंश की सेवा का संकल्प लिया गया है जो एक ही जगह पर इतनी संख्या में होना एक रिकॉर्ड होगा। 14 किलोमीटर दीवार
गौशाला के मंत्री राधेश्याम सारड़ा ने बताया कि पांच वर्ष पूर्व में गोशाला की 3000 बीघा भूमि के चारों और 14 किलोमीटर दीवार का निर्माण किया जा चुका है। इसके साथ यहां नंदीशाला का भी निर्माण भी इसी भूमि पर हो चुका है जिसमें सैकड़ों नंदी की सेवा कार्य चालू है। भूमि पूजन के बाद आने वाले तीन चार वर्ष में इस गोशाला के निर्माण कार्य को पूर्ण कर गोसेवा का अभूतपूर्व कार्य छापर कस्बे में होगा।
इस दौरान ट्रस्टी बजरंगलाल बाहेती, सत्यनारायण राठी, विनोद जाजू, हनुमान लाहोटी, रामकिशन मुंधड़ा, सीताराम पेड़ीवाल, सूर्यप्रकाश बाहेती, रतनलाल पुंगलिया, बीकानेर के राधेश्याम राठी, केसरदेसर के प्रयाग चांडक, नोखा के आसकरण सींथल के बाबूलाल, पालिकाध्यक्ष श्रवण माली, भाजपा अध्यक्ष गजानंद स्वामी, जयराम जांगिड़, रामनिवास जाट, प्रदीप सुराणा, महेश तापड़िया, चंन्द्रप्रकाश पेड़ीवाल आदि मौजूद रहे।