scriptChuru : फाइनेंस कम्पनी में नकली सोना रखकर ठगे 47 लाख रूपए, 6 जनों पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज | Churu: 47 lakh rupees defrauded by keeping fake gold in finance company, case of fraud registered against 6 people | Patrika News
चूरू

Churu : फाइनेंस कम्पनी में नकली सोना रखकर ठगे 47 लाख रूपए, 6 जनों पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज

दोनों ग्राहकों ने कंपनी में सोने का हार, चूड़िया, अंगूठी, लाॅकेट आदि अन्य सामान रखकर ठगी कर ली। इसका खुलासा कंपनी में 2 से 9 जुलाई के बीच आए ऑडिटर सचिन सांखला ने किया जिसमें सामने आया कि दोनों ग्राहकों की ओर से फाइनेंस कंपनी में गिरवी रखे गए सोने के जेवरात नकली हैं।

चूरूJul 22, 2025 / 12:25 pm

जमील खान

Women were cheated on the pretext of group loan

Demo Photo

चूरू. शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक फाइनेंस कंपनी में नकली सोना गिरवी रखकर 47 लाख 39 हजार 682 रुपए ठगने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस ठगी में फाइनेंस कंपनी के 4 कमर्चारी और दो ग्राहक शामिल हैं। कोतवाली थाना में कंपनी के क्षेत्रीय प्रबंधक सूरजगढ़ झुंझुनूं निवासी मनीष सिंह ने चूरू शाखा प्रबंधक, दो गोल्ड अप्रेजर, ग्राहक सेवा प्रतिनिधि व दो ग्राहकों के खिलाफ धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज करवाया है।
नई सड़क स्थित शाखा के प्रबंधक ने बताया कि सैनिक बस्ती चूरू निवासी शाखा प्रबंधक हुसैन खान, गोल्ड अप्रेजरआथूना मोहल्ला निवासी आसिफ खान व खुडेरा चारणान निवासी मुकुल चारण व चूरू के अगुणा मोहल्ला चार नंबर स्कूल के पास निवासी पूजा सैनी ग्राहक प्रतिनिधि के रूप में काम करते हैं। कंपनी में सात्यूं चूरू निवासी सुखदेव व मोहल्ला वार्ड 29 निवासी सोहेल खान ने अलग दिनों में नकली सोना रखकर कंपनी से 47 लाख 39 हजार 682 रुपए का लोन लिया।
ऑडिट में पता चला ठगी का

दोनों ग्राहकों ने कंपनी में सोने का हार, चूड़िया, अंगूठी, लाॅकेट आदि अन्य सामान रखकर ठगी कर ली। इसका खुलासा कंपनी में 2 से 9 जुलाई के बीच आए ऑडिटर सचिन सांखला ने किया जिसमें सामने आया कि दोनों ग्राहकों की ओर से फाइनेंस कंपनी में गिरवी रखे गए सोने के जेवरात नकली हैं। वह जेवरात सोने के जैसी पीली दिखने वाली धातू के बने हैं जो की लोन देने योग्य नहीं हैं जिस पर कंपनी के प्रतिनिधियों की ओर से जब दोनों ग्राहकों से पूछताछ की गई तो सामने आया कि कंपनी के चूरू शाखा प्र्रबंधक हुसैन खान, गोल्ड अप्रेजर आसिफ खान, मुकुल चारण व ग्राहक सेवा प्रतिनिधि पूजा सैनी ने इस अपराधिकषड़यंत्र में शामिल हैं।
ग्राहक बनवाकर रखवाया सोना गिरवी

घटना को अंजाम देते हुए उन्होंने कंपनी के मानकों व मापदंडों का उल्लंघन करते हुए नकली सोने को गिरवी रखकर लोन दिया। उन्होंने अपने मिलने वाले ग्राहक सुखदेव व सोहेल खान को ग्राहक बनाकर शाखा में नकली सोना गिरवी रखवाया। रिपोर्ट में बताया कि उक्त छह लोगों ने धोखाधड़ी कर षड्यंत्र रचकर कंपनी की 47 लाख 39 हजार 682 रुपए की राशि का गबन किया हैं।
पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर हुसैन खान, आसिफ खान, मुकुल चारण, पूजा सैनी, सुखदेव व सोहेल खान के खिलाफ धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच कोतवाली थाना के एएसआई वीरेन्द्र सिंह खोटिया कर रहे हैं।

Hindi News / Churu / Churu : फाइनेंस कम्पनी में नकली सोना रखकर ठगे 47 लाख रूपए, 6 जनों पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज

ट्रेंडिंग वीडियो