scriptराजस्थान में EVM की सुरक्षा में तैनात कांस्टेबल की हार्ट अटैक से मौत, रात में बिगड़ी थी तबीयत | Constable deployed for EVM security dies of heart attack in Churu | Patrika News
चूरू

राजस्थान में EVM की सुरक्षा में तैनात कांस्टेबल की हार्ट अटैक से मौत, रात में बिगड़ी थी तबीयत

देर रात करीब 3 बजे कांस्टेबल की तबीयत बिगड़ गई, जिस पर गार्ड इंचार्ज हैड कांस्टेबल अर्जुन सिंह राजकुमार को राजकीय भरतिया अस्पताल के आपातकालीन वार्ड लेकर आए थे।

चूरूFeb 07, 2025 / 09:24 am

Rakesh Mishra

constable gets heart attack in Churu
Churu News: राजस्थान के चूरू के औद्योगिक क्षेत्र के पास राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में कार्यरत एक आरएसी के कांस्टेबल की तबीयत बिगड़ने पर मौत हो गई। सदर थाने के हैड कांस्टेबल संजय कमांडो ने बताया कि राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में आरएसी कांस्टेबल गांव सिरसली निवासी राजकुमार नैण बुधवार रात्रि को डयूटी पर तैनात थे।
देर रात करीब 3 बजे राजकुमार की तबीयत बिगड़ गई, जिस पर साथ ही तैनात गार्ड इंचार्ज हैड कांस्टेबल अर्जुन सिंह ने राजकुमार के परिजनों को फोन कर किया। इसके बाद वे राजकुमार को चूरू के राजकीय भरतिया अस्पताल के आपातकालीन वार्ड लेकर आए। इसी दौरान राजकुमार के परिजन भी अस्पताल आ गए। अस्पताल में चिकित्सकों ने राजकुमार की जांच की। जांच के बाद कांस्टेबल को मृत घोषित कर दिया।

शव परिजनों को सौंपा

अस्पताल में सदर थाने की पुलिस ने मामले की जांच की। प्रथम दृष्टया से राजकुमार की मौत हार्ट अटैक के आने से बताई जा रही है। अस्पताल में परिजनों के मौजूदगी में राजकुमार का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। राजकुमार 2003 में आरएसी में ई कंपनी में लगे थे। राजकुमार पिछले 22 साल से कार्य कर रहे थे। राजकुमार की एक बेटी व एक पुत्र है। बेटी बीएएसी में नर्सिंग कर रही है। बता दें कि सरदारशहर उपचुनाव की मतगणना के बाद पॉलिटेक्निक कॉलेज में रखी गई खाली ईवीएम मशीनों की सुरक्षा के लिए आरएसी जवान राजकुमार को गार्ड के रूप में तैनात किया गया था।

Hindi News / Churu / राजस्थान में EVM की सुरक्षा में तैनात कांस्टेबल की हार्ट अटैक से मौत, रात में बिगड़ी थी तबीयत

ट्रेंडिंग वीडियो