प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जैसे ही वे स्कूटी पर हाइवे पार कर रही थीं, तभी तेज गति से आ रही एक पिकअप गाड़ी ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि पिकअप चालक डिवाइडर को तोड़ते हुए सड़क से नीचे उतरकर पलटते पलटते बची। घटना के बाद चालक जीप को छोड़कर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा घटना का मौका निरीक्षण किया एवं मृतका के शव को मोर्चरी में रखवाने की कार्रवाई की।
पति ने करवाया मामला दर्ज
थानाधिकारी राजेश कुमार सिहाग के अनुसार कि सुरेश कुमार पुत्र रामचंद्र निवासी भटोड ने मामला दर्ज करवाकर बताया कि सुबह करीब 11 बजे पटवारी पद पर कार्यरत उसकी पत्नी बबीता स्कूटर से राज कार्य के लिए उपखंड राजगढ़ कार्यालय जा रही थी। इस दौरान गुलपुरा बाइपास पहुंची तो तारानगर की ओर से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने सड़क पर साइड में खड़ी उसकी पत्नी बबीता को टक्कर मार दी।
हादसे में वह गंभीर घायल हो गई। लोगों ने तुरंत एंबुलेंस बुलाकर अस्पताल भिजवाया। अस्पताल पहुंचे तो चिकित्सकों ने उसकी पत्नी को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतका का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया तथा मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।