Rajasthan Weather Update: राजस्थान में धुलंडी के दिन कई जिलों के मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। इस बीच मौसम विभाग ने आगामी 3 घंटों के भीतर प्रदेश के कई जिलों में तेज हवा के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही विभाग ने ओलावृष्टि की भी प्रबल संभावना जताई है। इससे किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें आ गई हैं। वहीं दौसा जिले में हुई बारिश के चलते फसलों को नुकसान हुआ है। खेतों में खड़ी फसलें गिर चुकी हैं।
विभाग के अनुसार झुंझुनूं और चूरू जिले में पश्चिमी विक्षोभ का बड़ा असर देखने को मिल सकता है। विभाग ने इन दोनों जिलों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है। विभाग ने अनुसार इन दोनों जिलों में ओलावृष्टि होने की प्रबल संभावना है। मौसम विभाग ने चूरू और झुंझुनूं के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
इसके साथ ही जयपुर, हनुमानगढ़, नागौर और सीकर जिले में मेघगर्जन और आकाशीय बिजली के साथ कहीं कहीं हल्की बारिश हो सकती है। इस दौरान 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चल सकती है। विभाग ने इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
यह वीडियो भी देखें
15 मार्च के लिए अलर्ट
इसके साथ ही 15 मार्च को बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग व जैसलमेर, फलोदी, नागौर में दोपहर बाद मेघगर्जन के साथ कहीं कहीं हल्की वर्षा और अचानक तेज हवा चल सकती है। इस दौरान हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है। 16 मार्च को जयपुर व भरतपुर संभाग के उत्तरी भागों में कहीं कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। विभाग के अनुसार आगामी 48 घंटों में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट हो सकती है।