scriptसिर्फ उसी दिन साथ नहीं गई थी बहन और भाई की हो गई दर्दनाक मौत, इकलौते भाई का शव देखकर रो पड़ी बहन | Only Brother Died In Horrific Road Accident Speeding Car Hit Cycle Rider In CHuru Sahawa Sister Cried Badly On Funeral | Patrika News
चूरू

सिर्फ उसी दिन साथ नहीं गई थी बहन और भाई की हो गई दर्दनाक मौत, इकलौते भाई का शव देखकर रो पड़ी बहन

13 Year Boy Died In Churu Accident: दुर्घटना के दिन बहन अपनी मां को काम में हाथ बटाने के लिए ढाणी में ही रह गई और रमेश अपनी साइकिल लेकर अकेला ही साहवा पढने आया था।

चूरूApr 19, 2025 / 01:45 pm

Akshita Deora

दुर्घटना ग्रस्त साइकिल और मृतक छात्र रमेश

Rajasthan Road Accident: चूरू के साहवा कस्बे में साहवा-भादरा सड़क पर गुरुवार शाम कार की टक्कर से साइकिल सवार छात्र की मौत हो गई, जिसे लेकर शुक्रवार सुबह मृतक के पिता ने कार चालक के खिलाफ नामजद मामला दर्ज करवाकर चालक की गिरफ्तारी की मांग करते हुए मोर्चरी के सामने सांकेतिक धरना दिया। घटना के अनुसार राउमावि साहवा का कक्षा 8 का छात्र रमेश पुत्र राकेश मेघवाल (13) निवासी साहवा गुरुवार शाम को अपनी साइकिल से साहवा-भादरा सड़क किनारे अपने खेत में बनी ढाणी जा रहा था, उसी दौरान सामने से आई एक कार ने छात्र रमेश की साइकिल को टक्कर मार दी जिससे रमेश के सिर व पैरों में गम्भीर चोटें लगने से वह बुरी तरह घायल हो गया।
दुर्घटना के तुरंत बाद मौके पर पहुंचे भानीराम पुत्र संतलाल भगत घायल राकेश को सलीम खां के साथ बाइक पर साहवा रवाना हुआ। इसी बीच शहीद भगत सिंह चौक पर उन्हें 108 एंबुलेंस मिल गई जिससे घायल को श्रीमती मोहनी देवी चाचान राजकीय सीएचसी लेकर आए जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक जांच के बाद घायल को मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें

पिता-पुत्र का एक ही चिता पर हुआ अंतिम संस्कार, फूट-फूटकर रोती रही पत्नी और बेटी, ऐसे हुई थी दर्दनाक मौत

घटना की पुलिस व परिजनों को सूचना देकर मृतक का शव मोर्चरी में रखवा दिया। दुर्घटना की सूचना मिलने पर सीएचसी में लोगों की भारी भीड़ जूट गई और थानाधिकारी रामप्रताप एवं डीओ जयवीर सिंह ने मौके पर पहुंच कर मृतक को टक्कर मारने वाली कार को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू की।
accident
कार चालक की गिरफ्तारी की मांग करते प्रदर्शन करते परिजन व अन्य।

वहीं शुक्रवार सुबह मृतक के पिता राकेश पुत्र संतलाल मेघवाल ने कार नंबर सहित चालक योगेश पुत्र सुरेन्द्र सोनी निवासी साहवा के खिलाफ मामला दर्ज करवाकर आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की। मृतक के पिता ने कहा कि जब तक आरोपी चालक की गिरफ्तारी नहीं होगी, तब तक शव नहीं लेंगे। यह कहते हुए मोर्चरी के सामने परिजनों और मौके पर उपस्थित ग्रामीणों के साथ धरना शुरू कर दिया। धरने की सूचना मिलते ही थानाधिकारी राम प्रताप ने मौके पर पहुंच कर चालक की शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन देते हुए धरना समाप्त कर शव लेने की अपील की। कार चालक को तुरंत गिरफ्तार कर धरना समाप्त करवा कर पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप कर दाह संस्कार करवाया।

बहन से 2 साल छोटा था रमेश

मृतक छात्र रमेश कुमार की एक बहन है जो उससे दो साल बड़ी है। दोनों भाई बहन कक्षा 8 में एक साथ ही पढते थे। दुर्घटना के दिन बहन अपनी मां को काम में हाथ बटाने के लिए ढाणी में ही रह गई और रमेश अपनी साइकिल लेकर अकेला ही साहवा पढने आया था जो शाम को वापस ढाणी वाले अपने घर जाते समय कार की चपेट में आ गया।
accident
कार को कब्जे में लेने के लिए कार्रवाई करते थानाधिकारी व डीओ पुलिस।

यह भी पढ़ें

हैवानियत की हदें पार: दलित युवक के साथ दरिंदगी, कुकर्म करके प्राइवेट पार्ट पर मारी लातें, पेशाब से भिगोया

Hindi News / Churu / सिर्फ उसी दिन साथ नहीं गई थी बहन और भाई की हो गई दर्दनाक मौत, इकलौते भाई का शव देखकर रो पड़ी बहन

ट्रेंडिंग वीडियो