scriptChuru Accident: चूरू के नेशनल हाइवे पर पलटा डीजल से भरा टैंकर, मची अफरा-तफरी, बड़ा हादसा टला | Tanker full of diesel overturned near village Hadiyal in Taranagar area of ​​Churu | Patrika News
चूरू

Churu Accident: चूरू के नेशनल हाइवे पर पलटा डीजल से भरा टैंकर, मची अफरा-तफरी, बड़ा हादसा टला

चूरू के तारानगर क्षेत्र में एनएच-52 पर राजगढ़-चूरू मार्ग के बीच गांव हड़ियाल के पास हादसा, डीजल से भरा टैंकर हाइवे पर पलटा था।

चूरूJan 31, 2025 / 01:45 pm

Rakesh Mishra

Diesel tanker overturned in Churu

पत्रिका फोटो

Churu Road Accident: राजस्थान के चूरू में बड़ा हादसा होते-होते टल गया। दरअसल शुक्रवार को चूरू के तारानगर क्षेत्र में एनएच-52 पर राजगढ़-चूरू मार्ग के बीच गांव हड़ियाल के पास डीजल से भरा टैंकर पलट गया। गनीमत रही है कि इस हादसे में किसी भी प्रकार की कोई जनहानी नहीं हुई। हालांकि टैंकर के पलटने के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां

हालांकि टैंकर के पलटने से हाइवे पर यातायात प्रभावित हो गया। सूचना मिलने पर तारानगर पुलिस मौके पर पहुंची। गनीमत रही कि डीजल से भरे टैंकर के पलटने के बावजूद भी उसमें आग नहीं लगी, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। वहीं काफी मशक्कत के बाद टैंकर को सीधा किया जा चुका है। वहीं घटना की सूचना के बाद दमकल की गाड़ियों को भी मौके पर बुलाया गया है। दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचते ही पानी का छिड़काव कर दिया, ताकि किसी भी तरह की चिंगारी को बुझाया जा सके। वहीं टैंकर को हाइवे से हटा दिया गया है। इसके बाद यातायात सुचारू हो चुका है।
गौरतलब है कि जनवरी महीने में ही दिल्ली-जयपुर हाइवे पर कोटपूतली के पनियाला गांव के पास एक बड़ा हादसा हुआ था। यहां एक केमिकल से भरा टैंकर बेकाबू होकर पलट गया था, जिससे उसमें आग लग गई थी। इस हादसे ने हाइवे पर अफरा-तफरी का माहौल पैदा कर दिया था। टैंकर में लगी आग को बुझाने के लिए दमकल की 8-10 गाड़ियों ने तीन घंटे तक कड़ी मशक्कत की थी। इस घटना में कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ था।
यह वीडियो भी देखें

पिछले साल अगस्त महीने में राजस्थान के बालोतरा में डीजल से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया था। टैंकर पलटने से डीजल का रिसाव शुरू हो गया था। ऐसे में ड्रम, बाल्टी-डिब्बे लेकर आए ग्रामीणों ने खूब लूट मचाई थी। हादसा बाड़मेर-जोधपुर नेशनल हाइवे पर हुआ था। हादसा उस वक्त हुआ जब टैंकर जोधपुर से गुजरात की ओर जा रहा था। हालांकि, चालक बाल-बाल बच गया था।

Hindi News / Churu / Churu Accident: चूरू के नेशनल हाइवे पर पलटा डीजल से भरा टैंकर, मची अफरा-तफरी, बड़ा हादसा टला

ट्रेंडिंग वीडियो