कौन है संजोय गुप्ता
आईसीसी के चेयरमैन जय शाह ने कहा, “मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि संजोग गुप्ता को आईसीसी का सीईओ नियुक्त किया गया है। संजोग के पास खेल रणनीति और व्यावसायीकरण का व्यापक अनुभव है, जो आईसीसी के लिए अमूल्य होगा। ग्लोबल स्पोर्ट्स और मीडिया एंड एंटरटेनमेंट (एमएंडई) के क्षेत्र में उनकी गहरी समझ, क्रिकेट फैंस के नजरिए को जानने की उनकी निरंतर जिज्ञासा और तकनीक के प्रति उनका जुनून, यह सभी आने वाले वर्षों में हमारे खेल को आगे बढ़ाने की महत्वाकांक्षा में बेहद अहम साबित होंगे।” जय शाह ने कहा कि हमारा लक्ष्य पारंपरिक सीमाओं से आगे बढ़कर क्रिकेट को ओलंपिक जैसे मंच पर एक नियमित खेल के रूप में स्थापित करना है, ताकि यह दुनियाभर में और अधिक फैल सके और अपने प्रमुख बाजारों में और गहरी जड़ें जमा सके। जय शाह ने कहा, “हमने इस पद के लिए कई उम्मीदवारों के नाम पर विचार किया, लेकिन नॉमिनेशन कमिटी ने सर्वसम्मति से संजोग गुप्ता की सिफारिश की। आईसीसी बोर्ड के डायरेक्टर उनके साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हैं। मैं आईसीसी में सभी की ओर से उनका स्वागत करता हूं।”
आईसीसी की एचआर और रैम्यूनरेशन कमेटी ने 12 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया था, जिनकी प्रोफाइल नॉमिनेशन कमिटी के साथ साझा की गईं। इस कमिटी में आईसीसी के डिप्टी चेयरमैन इमरान ख्वाजा, ईसीबी के चेयरमैन रिचर्ड थॉम्पसन, श्रीलंका क्रिकेट के अध्यक्ष शम्मी सिल्वा और बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया शामिल थे। एक मुश्किल शॉर्टलिस्टिंग प्रक्रिया के बाद, नॉमिनेशन कमिटी ने सर्वसम्मति से संजोग गुप्ता की सिफारिश की। इस सिफारिश को आईसीसी अध्यक्ष शाह ने आगे के मूल्यांकन और आकलन के बाद मंजूरी दी, जिसके बाद इसे आईसीसी बोर्ड द्वारा औपचारिक रूप से मंजूरी मिली।
संजोग गुप्ता ने अपने चयन पर खुशी जताते हुए कहा, “यह अवसर मिलना सौभाग्य की बात है, खासकर ऐसे समय में जब क्रिकेट अभूतपूर्व विकास की ओर अग्रसर है। इसे दुनियाभर में लगभग दो अरब फैंस सपोर्ट करते हैं। यह खेल के लिए एक बेहद रोमांचक दौर है, क्योंकि प्रमुख टूर्नामेंट्स की प्रतिष्ठा बढ़ रही है, व्यावसायिक अवसरों का दायरा बढ़ रहा है, और महिला क्रिकेट जैसी संभावनाएं लोकप्रियता की नई ऊंचाइयां छू रही हैं।”
उन्होंने कहा, “क्रिकेट का लॉस एंजिल्स 2028 ओलंपिक गेम्स में शामिल होना और तकनीक के तेजी से अपनाए जाने और उसके प्रसार में आई गति, दुनियाभर में क्रिकेट मूवमेंट को कई गुना गति देने वाले कारक बन सकते हैं। मैं क्रिकेट के विकास के अगले चरण में योगदान देने के लिए उत्सुक हूं।” संजोग ने प्रमुख क्रिकेट इवेंट्स जैसे आईसीसी टूर्नामेंट और आईपीएल के निरंतर विकास में अहम भूमिका निभाई है। इसके साथ ही उन्होंने प्रो कबड्डी लीग और इंडियन सुपर लीग जैसी घरेलू स्पोर्ट्स लीग की स्थापना में योगदान दिया है। उन्होंने प्रीमियर लीग और विंबलडन जैसे वैश्विक खेल आयोजनों की लोकप्रियता को भारत में बढ़ाया है।
संजोग गुप्ता ने उपभोक्ता और व्यावसायिक उद्देश्यों को ध्यान में रखते हुए बिजनेस को विस्तार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक पत्रकार के रूप में की थी और साल 2010 में स्टार इंडिया (अब जियोस्टार) से जुड़ गए। इस दौरान उन्होंने कंटेंट, प्रोग्रामिंग और स्ट्रैटेजी से जुड़े कई अहम पद संभाले और 2020 में डिज्नी और स्टार इंडिया में हेड ऑफ स्पोर्ट्स बने। खास बात यह रही कि उन्होंने मल्टी-लैंग्वेज, डिजिटल-फर्स्ट और महिला-केंद्रित स्पोर्ट्स कवरेज को विकसित करने और उसे सफलतापूर्वक लागू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
आईसीसी के अब तक के सभी CEO
डेविड रिचर्ड्स (ऑस्ट्रेलिया): 1993-2001
मैल्कम स्पीड (ऑस्ट्रेलिया): 2001-2008
हारून लोर्गट (साउथ अफ्रीका): 2008 -2012
डेविड रि… डेविड रिचर्डसन (साउथ अफ्रीका): 2012-2019
मनु साहनी (भारत): 2019-2021
ज्योफ एलार्डिस (ऑस्ट्रेलिया): 2021-25
संजोग गुप्ता (भारत): 2025 ये भी पढ़ें:
पाकिस्तानी राष्ट्रपति की गुजारिश को भी ठुकरा दिया, अपने फैसलों से बटोरी वाहवाही, जानें धोनी की अनसुनी कहानी