scriptकोहली से पंगा लेने वाले नवीन उल हक ने एक ओवर में फेंकी इतनी गेंद, वीडियो देख आप भी हो जाओगे बोर | afg vs zim 1st t20 naveen ul haq bowled 13 deliveries in one over watch video | Patrika News
क्रिकेट

कोहली से पंगा लेने वाले नवीन उल हक ने एक ओवर में फेंकी इतनी गेंद, वीडियो देख आप भी हो जाओगे बोर

Naveen Ul Haq 13 Bowled Over: अफगानिस्‍तान और जिम्‍बाब्‍वे के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का रोमांचक आगाज हुआ है। जिम्‍बाब्‍वे ने आखिरी गेंद पर जीत हासिल करते हुए सीरीज 1-0 से बढ़त बना ली है। इस मैच में सबसे ज्‍यादा चर्चा का विषय नवीन उल हक रहे, जिन्‍होंने एक ओवर 13 गेंद फेंकी।

नई दिल्लीDec 12, 2024 / 01:22 pm

lokesh verma

Naveen Ul Haq
Naveen Ul Haq 13 Bowled Over: जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का पहला मैच बुधवार शाम हरारे में खेला गया। इस मुकाबले में मेजबान जिम्‍बाब्‍वे ने अफगानिस्तान के खिलाफ रोमांचक जीत दर्ज करते सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। सांस रोक देने वाले इस मुकाबले को मेजबान टीम ने आखिरी गेंद पर जीतकर सबको हैरान कर दिया। इस मैच में अफगानी तेज गेंदबाज नवीन उल हक 13 गेंद का एक ओवर फेंककर चर्चा में आ गए हैं। इन 13 में उन्‍होंने 6 वाइड और 1 नो बॉल फेंकी। अब उनका ये मैराथन ओवर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

नवीन उल हक के 15वें ओवर का हाल

दरअसल, नवीन उल हक जिम्बाब्वे की पारी के दौरान 15वां ओवर लेकर आए। इस ओवर से पहले मैच अफगानिस्तान की मुट्ठी में था, लेकिन इसके बाद मैच का रूख ही पलट गया। नवीन उल हक ने वाइड के साथ ओवर की शुरुआत की। इसके बाद पहली गेंद पर एक रन दिया। फिर दूसरी गेंद नो बॉल फेंककर चौका लगवाया। फ्री हिट वह ऑफ स्टंप के बाहर फेंकना चाहते थे और इसी प्रयास में लगातार चार गेंद वाइड फेंक डाली। हालांकि उसके बाद नवीन साइड बदलकर आए और सिकंदर रजा से चौका खा बैठे। इसके अगली ही गेंद पर सिकंदर रजा का विकेट मिल और फिर अंत में एक और वाइड गेंद फेंक दी।

जिम्बाब्वे ने आखिरी गेंद पर जीता मैच

अफगानिस्तान ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए जिम्‍बाब्‍वे के सामने 145 रनों का लक्ष्‍य रखा था। इसके जवाब में जिम्‍बाब्‍वे की टीम 14 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 88 रन ही बना सकी थी, लेकिन नवीन उल हक के 15 ओवर में मेजबान टीम ने 19 रन बटौरते हुए मैच का रूख ही पलट दिया और आखिरी गेंद पर जीत दर्ज की।

Hindi News / Sports / Cricket News / कोहली से पंगा लेने वाले नवीन उल हक ने एक ओवर में फेंकी इतनी गेंद, वीडियो देख आप भी हो जाओगे बोर

ट्रेंडिंग वीडियो