scriptIPL 2024: टीम इंडिया को विदेश में सीरीज जिताने वाले इस पूर्व कप्तान को कैप्टन बनाएगी KKR? जोरदार है रिकॉर्ड | Ajinkya Rahane or Venkatesh Iyer can be the New Captain of Kolkata Knight Riders IPL 2025 Mega Auction | Patrika News
क्रिकेट

IPL 2024: टीम इंडिया को विदेश में सीरीज जिताने वाले इस पूर्व कप्तान को कैप्टन बनाएगी KKR? जोरदार है रिकॉर्ड

वेंकटेश अय्यर के पास कप्तान का अनुभव नहीं है। ऐसे में क्या KKR अनुभवी अजिंक्य रहाणे को टीम की कमान सौंपेगा? रहाणे का कप्तानी रिकॉर्ड बेहद जोरदार है।

नई दिल्लीNov 27, 2024 / 12:14 pm

Siddharth Rai

Kolkata Knight Riders New Captain, IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के मेगा ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने चौंकाने वाली बोली लगाते हुए ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर को 23.75 करोड़ रुपये में खरीदा है। केकेआर ने ऑक्शन से पहले चार कैप्ड और दो अनकैप्ड खिलाड़ी समेत छह खिलाड़ियों को रिटेन किया था। ऐसे में ऑक्शन में उनके पास 51 करोड़ रुपये का पर्स था।

कौन करेगा केकेआर की कप्तानी ?

ऐसे में केकेआर ने अपना लगभग आधा पर्स वेंकटेश अय्यर को खरीदने में खर्च कर दिया। हालांकि बावजूद इसके फ्रेंचाईजी ने 21 खिलाड़ियों का स्क्वाड तैयार कर लिया, लेकिन अपने परफेक्ट कप्तान की तलाश नहीं कर सकी। फ्रेंचाईजी ने अंत में 1.50 करोड़ की बोली लगाकर पूर्व भारतीय कप्तान अजिंक्य रहाणे को खरीदा है। ऐसे में अब बड़ा सवाल यह है कि टीम कि कमान कौन संभालेगा।

वेंकटेश अय्यर के पास कप्तान का अनुभव नहीं

वेंकटेश अय्यर के पास कप्तान का अनुभव नहीं है। साथ ही उन्हें टीम ने बड़ी बोली लगाकर खरीदा है। मानसिक तौर पर बड़ी रकम को अपने प्रदर्शन से जस्टिफाई करने का दवाब भी खिलाड़ी पर होता है। ऐसे में क्या केकेआर उन पर अब कप्तानी का भी बोझ डालना चाहेगी। या उन्हें आज़ादी के साथ खेलने के लिए कहेगी और अनुभवी कप्तान अजिंक्य रहाणे को इसकी ज़िम्मेदारी सौंपेगी।

अजिंक्य रहाणे की कप्तानी का जोरदार रिकॉर्ड

रहाणे की कप्तानी का रिकॉर्ड शानदार है। उनकी कप्तानी में मुंबई डोमेस्टिक टीम ने 2022-23 में सैयद मुश्ताक अली, इस साल की शुरुआत में 42वां रणजी ट्रॉफ़ी खिताब और ईरानी कप भी जीता है। इसके अलावा रहाणे ने 2018 में इंडिया सी के कप्तान के तौर पर देवधर ट्रॉफ़ी और वेस्ट जोन को दलीप ट्रॉफ़ी 2022-23 जिताई है।

रहाणे की कप्तानी में कभी नहीं हारा भारत

भारतीय टीम के रिकॉर्ड पर नज़र डाली जाये तो रहाणे ने विराट कोहली की अनुपस्थिति में 2017 से 2021 के बीच 6 टेस्ट मैचों में कप्तानी की है। इस दौरान 4 टेस्ट मैचों में टीम इंडिया को जीत मिली है। वहीं दो मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। रहाणे की कप्तानी में भारत एक भी टेस्ट मैच नहीं हारा है।

Hindi News / Sports / Cricket News / IPL 2024: टीम इंडिया को विदेश में सीरीज जिताने वाले इस पूर्व कप्तान को कैप्टन बनाएगी KKR? जोरदार है रिकॉर्ड

ट्रेंडिंग वीडियो