scriptDC vs LSG: आशुतोष की ताबड़तोड़ पारी ने लखनऊ के मुंह से छीनी जीत, रोमांचक मुक़ाबले में दिल्ली ने 1 विकेट से हराया | Ashutosh sharma fifty helped Delhi Capitals beat Lucknow Super Giants by 1 wicket in IPL 2025 | Patrika News
क्रिकेट

DC vs LSG: आशुतोष की ताबड़तोड़ पारी ने लखनऊ के मुंह से छीनी जीत, रोमांचक मुक़ाबले में दिल्ली ने 1 विकेट से हराया

DC vs LSG: टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ ने 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 209 रन बनाए। जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने 19.3 ओवर में नौ विकेट खोकर 211 रन बनाए और एक विकेट से मुकाबला जीत लिया।

भारतMar 24, 2025 / 11:32 pm

Siddharth Rai

Delhi Capitals vs Lucknow Super Giants Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन का चौथा मुक़ाबला दिल्ली कैपिटल्स (DC) और लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) के बीच खेला गया। विशाखपटनम के डॉ वाई एस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में दिल्ली ने दायें हाथ के बल्लेबाज आशुतोष शर्मा के ताबड़तोड़ अर्धशतक की मदद से रोमांचक मुक़ाबले में लखनऊ को एक विकेट से हरा दिया।
210 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने महज सात रन के स्कोर पर अपने तीन विकेट गवां दिये। जेक फ्रेजर-मक्गर्क (एक) और इसी ओवर में अभिषेक पोरेल (शून्य) को शार्दुल ठाकुर ने आउट कर दिल्ली दो बड़े झटके दिये। तीसरा विकेट समीर रिजवी (चार) के रूप में दिल्ली का गिरा।
इसके बाद कप्तान अक्षर पटेल ने फॉफ डुप्लेसी ने पारी को संभालने का प्रयास किया। छठे ओवर में दिग्वेश राठी ने अक्षर पटेल 11 गेंदों में (22) को आउट कर पवेलियन भेज दिया। सातवें ओवर में रवि बिश्नोई ने फॉफ डुप्लेसी 18 गेंदों में (29) को आउट कर दिल्ली को पांचवां झटका दिया। इसके बाद ट्रिस्टन स्टब्स और आशुतोष शर्मा ने पारी को संभाला।
अभी टीम का स्कोर 113 रन पहुंचा था कि मनीमारन सिद्धार्थ ने ट्रिस्टन स्टब्स को बोल्ड कर लखनऊ के लिए छठा विकेट लिया। स्टब्स ने 22 गेंदों में एक चौका और तीन छक्के लगाते हुए (34) रन बनाये। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये विपराज निगम लखनऊ के गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटे। निगम ने 15 गेंदों में पांच चौके और दो छक्के लगाते हुए (39) रनों की तूफानी पारी खेली। उन्हें 17वें ओवर की पहली गेंद पर दिग्वेश राठी ने आउट किया।
18वें ओवर की पहली गेंद पर रवि बिश्नोई ने मिचेल स्टार्क (दो) को आउट कर दिल्ली को आठवां झटका दिया। हालांकि इस दौरान दिल्ली के आशुतोष शर्मा ने हार नहीं मानी और एक छोर थामे लगातार तेजी के साथ रन बनाते रहे। आशुतोष ने 31 गेंदों मे पांच चौके और पांच छक्के लगाते हुए (नाबाद 66) रनों की आतिशी पारी खेली।
आशुतोष ने 20वें ओवर की तीसरी गेंद पर छक्का लगाकर दिल्ली को जीत दिलाई। दिल्ली ने19.3 ओवरों में नौ विकेट पर 211 रन बनाकर मुकाबला एक विकेट से जीत लिया। लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए रवि बिश्नोई,मनीमारन सिद्धार्थ, दिग्वेश राठी और शार्दुल ठाकुर ने दो-दो विकेट लिये।
इससे पहले आज यहां दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए एडन मारक्रम और मिचेल मार्श की सलामी जोड़ी ने तेजी के साथ रन बटोरते हुए पहले विकेट के लिए 46 रन जोड़े। पांचवें ओवर में विपराज निगम ने एडन मारक्रम (15) को आउटकर इस साझेदारी का अंत किया।
इसके बाद बल्लेबाजी करने आये निकोलस पूरन ने मिचेल मार्श के साथ पारी को संभाला और तेजी के साथ रन बटोरे। दोनों बल्लेबाजों के बीच दूसरे विकेट लिए 87 रनों की साझेदारी हुई। 12वें ओवर में मुकेश कुमार ने मिचेल मार्श को आउटकर इस साझेदारी को तोड़ा। मिचेल मार्श ने 36 गेंदों में छह चौके और छह छक्के लगाते हुए (72) रनों की पारी खेली। इसके बाद 14वें ओवर में मिचेल स्टार्क ने शतक की ओर बढ़ रहे निकोलस पूरन को बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया। निकोलस पूरन ने 30 गेंदों में छह चौके और सात छक्के लगाते हुए तूफानी अंदाज में (76) रन बनाये।
इसके बाद दिल्ली के गेंदबाजी आक्रमण के आगे डेविड मिलर के अलावा लखनऊ का कोई भी बल्लेबाज अधिक देर तक नहीं टिक सका। अगले ही ओवर में कुलदीप यादव ने ऋषभ पंत(शून्य) को आउट कर लखनऊ को तीसरा चौथा झटका दिया। आयुष बदोनी (चार) भी कुलदीप का शिकार बने। लखनऊ का छठा विकेट शार्दुल ठाकुर(शून्य) रनआउट के रूप में गिरा।
19वें ओवर में शाहबाज अहमद (नौ) को मिचेल स्टार्क ने आउट किया। इसी ओवर में स्टार्क ने रवि बिश्नोई (शून्य) को बोल्ड कर अपना तीसरा विकेट लिया। डेविड मिलर ने 19 गेंदों में एक चौका और दो छक्के लगाते हुए (नाबाद 27) रनों की पारी खेली। लखनऊ सुपर जायंट्स ने निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट पर 209 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। दिल्ली कैपिटल्स के लिए मिचेल स्टार्क ने तीन और आयुष बदोनी ने दो विकेट लिये। विपराज निगम और मुकेश कुमार ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

Hindi News / Sports / Cricket News / DC vs LSG: आशुतोष की ताबड़तोड़ पारी ने लखनऊ के मुंह से छीनी जीत, रोमांचक मुक़ाबले में दिल्ली ने 1 विकेट से हराया

ट्रेंडिंग वीडियो