scriptAUS vs IND 4th Test: ‘हर हाल में लड़ने के लिए कहते हैं’, मेलबर्न में शानदार पारी के बाद सुंदर ने खोला बड़ा राज | aus vs ind 4th test washington sunder hails gautam gambhir after playing important inning at melbounre | Patrika News
क्रिकेट

AUS vs IND 4th Test: ‘हर हाल में लड़ने के लिए कहते हैं’, मेलबर्न में शानदार पारी के बाद सुंदर ने खोला बड़ा राज

AUS vs IND 4th Test: मेलबर्न टेस्ट में तीसरे दिन शानदार अर्धशतकीय पारी खेल भारत को फॉलोऑन से बचाने में अहम भूमिका निभाने वाले ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर ने बड़ा खुलासा किया है।

नई दिल्लीDec 28, 2024 / 04:00 pm

Vivek Kumar Singh

Washington sunder
AUS vs IND 4th Test: भारत के स्पिन ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट में अपने पहले टेस्ट अर्धशतक को यादगार बनाने के लिए नितीश कुमार रेड्डी की तारीफ की। उन्होंने कहा कि जिस तरह से सीम-बॉलिंग ऑलराउंडर ने अपना काम किया, वह शानदार था। तीसरे दिन के खेल में रेड्डी भारत के लिए नाबाद 105 रन बनाकर हीरो बनकर उभरे। इस शानदार शतक से मेहमान टीम ने 116 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 358 रन बना लिए और वह ऑस्ट्रेलिया से 116 रन पीछे है।
नीतीश रेड्डी ने स्कॉट बोलैंड की गेंद पर एक लॉफ्टेड शॉट लगाया और 171 गेंदों में अपना पहला टेस्ट शतक बनाया। सुंदर ने कहा, “वह मानसिक रूप से बहुत मजबूत है। मैं उसे काफी वर्षों से जानता हूं। आज जिस तरह से उन्होंने अपना काम किया, वह अद्भुत है। उन्होंने खेल में उन चरणों को चुना, जहां उन्हें लगा कि हम कुछ बाउंड्री लगा सकते हैं। उन्हें यह भी पता था कि हमें कुछ गेंदों को पार करने की भी जरूरत है, जब स्थिति हमारे लिए थोड़ी चुनौतीपूर्ण हो। एक अविश्वसनीय शतक, इसके बारे में बहुत लंबे समय तक बात की जाएगी।”
सुंदर ने कहा, “नितीश के बारे में एक बात, चाहे वह कुछ भी कर रहा हो – मैदान पर या मैदान के बाहर – वह अपना 120 प्रतिशत देने वाला है। यह जीवन के प्रति उसका दृष्टिकोण है, न कि केवल क्रिकेट के प्रति। जाहिर है, मैंने उन्हें आईपीएल के दौरान भी काफी करीब से देखा है, उनका काम करने का तरीका, खेल के दौरान वह जो कुछ भी करते थे, वह हम सभी के लिए बहुत ही सुखद था। हम जानते थे कि कुछ खास होने वाला है। “
रेड्डी और सुंदर को तब साथ लाया गया जब भारत पहले सत्र में 7 विकेट गंवाकर 221 रन पर संघर्ष कर रहा था। दोनों ने आठवें विकेट के लिए 127 रनों की साझेदारी की। रेड्डी ने अपने स्ट्रोक्स में शानदार खेल दिखाया – फ्रंट और बैक फुट दोनों पर, जबकि डिफेंस, स्वभाव, एप्लीकेशन और कंपोजर में ठोस, सुंदर भी पीछे नहीं रहे, उन्होंने धैर्यपूर्वक अर्धशतक लगाया और भारत के लिए एक महत्वपूर्ण साझेदारी में सही दूसरे बल्लेबाज बन गए।

सुंदर ने गौतम की जमकर तारीफ

सुंदर ने गौतम गंभीर की भी तारीफ की और कहा, “गौती भाई और सभी सहयोगी स्टाफ़ ने मुझ पर विश्वास बनाए रखा, मुझे बताते रहे कि मैं क्या करने में सक्षम हूं, खासकर इस स्तर पर, इस प्रारूप में। यह मेरे लिए वास्तव में बहुत मायने रखता है। मुझे विश्वास दिलाता है कि मैं भारतीय टीम के लिए कुछ खास कर सकता हूं। वे हमें हर हाल में लड़ने के लिए कहते रहते हैं और मुझे लगता है कि यह कुछ ऐसा है जो हमारे अंदर समाया हुआ है और चाहे हम किसी भी स्थिति में हों, हम हर हाल में लड़ेंगे। अगर मैं कुछ और रन बनाता और अपना विकेट नहीं खोता तो यह और भी बेहतर होता, लेकिन मुझे लगता है कि आज हम अच्छी स्थिति में हैं। ”

Hindi News / Sports / Cricket News / AUS vs IND 4th Test: ‘हर हाल में लड़ने के लिए कहते हैं’, मेलबर्न में शानदार पारी के बाद सुंदर ने खोला बड़ा राज

ट्रेंडिंग वीडियो