पहला सत्र होगा महत्वपूर्ण
ऑस्ट्रेलिया से चौथा टेस्ट मैच जीतने के लिए भारतीय टीम को 5वें दिन का पहला सत्र संभलकर खेलना होगा। अगर शीर्ष क्रम के भारतीय बल्लेबाज पहला सत्र नई गेंद से ऑस्ट्रेलिया तेज गेंदबाजों को झेलने में सफल रहते हैं तो दबाव मेजबान टीम पर होगा। वहीं, जैसे-जैसे समय बीतता जाएगा पिच बल्लेबाजी के लिए आसान होती जाएगी। हालाकि इस दौरान भारतीय बल्लेबाजों को धैयपूर्ण खेलने के साथ बड़ी साझेदारी भी करनी होगी, क्योंकि अगर विकेट गिरे तो मेहमान टीम बिखर सकती है।
पांचवें दिन कैसा रहेगा मौसम?
एक्यूवेदर के पूर्वानुमान के मुताबिक, मेलबर्न में 30 दिसंबर को आसमान में बादल छाए रह सकते हैं, लेकिन बारिश की संभावना नहीं है। यहां अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने के आसार हैं। इसके अलावा 15 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का पूर्वानुमान जताया गया है। बारिश की संभावना नहीं होने की वजह से क्रिकेट प्रशंसकों को पूरा मुकाबला देखने को मिल सकता है।