scriptAUS vs IND 4th Test: क्या टीम इंडिया को हार से बचा पाएगी बारिश? जानिए 5वें दिन कैसा रहेगा मौसम का मिजाज | AUS vs IND 4th Test Will rain be able to save Team India from defeat, know 5th day Melbourne weather condition | Patrika News
क्रिकेट

AUS vs IND 4th Test: क्या टीम इंडिया को हार से बचा पाएगी बारिश? जानिए 5वें दिन कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

Australia vs India 4th Test: WTC 2025 फाइनल में पहुंचने के लिए भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न और सिडनी टेस्ट मैच में हरहाल में जीत दर्ज करनी होगी।

नई दिल्लीDec 29, 2024 / 06:02 pm

satyabrat tripathi

Australia vs India

AUS vs IND: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 474 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया, वहीं दूसरी पारी में नाथन लियोन (नाबाद 41 रन) और स्कॉट बोलैंड (नाबाद 10 रन) ने आखिरी विकेट के तौर पर 55 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी कर चौथे दिन स्टंप्स तक 9 विकेट पर 228 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी की बढ़त के आधार पर अब तक कुल 333 रन की बढ़त बनाकर भारतीय टीम के खिलाफ अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। WTC Final 2025 में पहुंचने के लिहाज से भारतीय टीम के लिए यह मुकाबला जीतना बेहद महत्वपूर्ण है, इसलिए अब 5वें दिन ऑस्ट्रेलियाई पारी को जल्द से जल्द खत्म कर मेहमान टीम के बल्लेबाजों को अपना विकेट बचाते हुए तेजी से रन बनाने होंगे।
यह भी पढ़ें

AUS vs IND: बॉक्सिंग डे टेस्ट का अचानक बदला समय, मैच रेफरी ने इस वजह से लिया फैसला

पहला सत्र होगा महत्वपूर्ण

ऑस्ट्रेलिया से चौथा टेस्ट मैच जीतने के लिए भारतीय टीम को 5वें दिन का पहला सत्र संभलकर खेलना होगा। अगर शीर्ष क्रम के भारतीय बल्लेबाज पहला सत्र नई गेंद से ऑस्ट्रेलिया तेज गेंदबाजों को झेलने में सफल रहते हैं तो दबाव मेजबान टीम पर होगा। वहीं, जैसे-जैसे समय बीतता जाएगा पिच बल्लेबाजी के लिए आसान होती जाएगी। हालाकि इस दौरान भारतीय बल्लेबाजों को धैयपूर्ण खेलने के साथ बड़ी साझेदारी भी करनी होगी, क्योंकि अगर विकेट गिरे तो मेहमान टीम बिखर सकती है।

पांचवें दिन कैसा रहेगा मौसम?

एक्यूवेदर के पूर्वानुमान के मुताबिक, मेलबर्न में 30 दिसंबर को आसमान में बादल छाए रह सकते हैं, लेकिन बारिश की संभावना नहीं है। यहां अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने के आसार हैं। इसके अलावा 15 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का पूर्वानुमान जताया गया है। बारिश की संभावना नहीं होने की वजह से क्रिकेट प्रशंसकों को पूरा मुकाबला देखने को मिल सकता है।

#BGT2025 में अब तक

Hindi News / Sports / Cricket News / AUS vs IND 4th Test: क्या टीम इंडिया को हार से बचा पाएगी बारिश? जानिए 5वें दिन कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

ट्रेंडिंग वीडियो