scriptसाउथ अफ्रीका के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज से पहले ऑस्‍ट्रेलिया को झटका, कप्तान ही हुआ बाहर  | australia team pat cummins ruled out white ball series against south africa | Patrika News
क्रिकेट

साउथ अफ्रीका के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज से पहले ऑस्‍ट्रेलिया को झटका, कप्तान ही हुआ बाहर 

Pat Cummins Ruled Out: ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कमिंस अगले महीने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीमित ओवरों की वनडे और टी20 सीरीज में नहीं खेलेंगे। कमिंस गर्मियों में घरेलू मुकाबलों की तैयारी के लिए फिटनेस पर फोकस करेंगे।

भारतJul 12, 2025 / 11:59 am

lokesh verma

Pat Cummins Ruled Out

Australia Cricket Team (Photo: IANS)

Pat Cummins Ruled Out: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान पैट कमिंस अगले महीने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीमित ओवरों की वनडे और टी20 सीरीज में नहीं खेलेंगे। पैट कमिंस को पहले ही मिचेल स्टार्क और ट्रेविस हेड के साथ वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में आराम दिया गया था। कमिंस गर्मियों में घरेलू मुकाबलों की तैयारी के लिए फिटनेस पर फोकस करेंगे। वहीं, जोश हेजलवुड पहले टीम में शामिल थे, लेकिन अब वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद वह स्वदेश लौटेंगे। उनकी जगह जेवियर बार्टलेट को टीम में शामिल किया गया है।

संबंधित खबरें

जोश हेजलवुड अगस्त में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज में खेलने के लिए तैयार हैं। दोनों देश 10-24 अगस्त के बीच तीन टी20 और इतने ही मुकाबलों की वनडे सीरीज खेलेंगे। यह मैच डार्विन, केर्न्स और मैके में आयोजित होंगे।
पैट कमिंस अक्टूबर की शुरुआत में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज लिए वापसी की योजना बना रहे हैं। कमिंस नवंबर के अंत में होने वाली एशेज सीरीज से पहले भारत के खिलाफ सीमित ओवरों के कुछ मैच खेल सकते हैं। यह तेज गेंदबाज न्यू साउथ वेल्स के लिए शेफील्ड शील्ड मुकाबले भी खेल सकता है।
पैट कमिंस ने सबीना पार्क में पत्रकारों से कहा कि अगले कुछ छह हफ्तों में मेरे पास ट्रेनिंग का शानदार मौका होगा। मुझे गेंदबाजी से ज्यादा जिम में मेहनत करनी होगी। मेरा शरीर काफी अच्छा महसूस कर रहा है, लेकिन कुछ छोटी-छोटी चीजें ऐसी होती हैं, जिन्हें आप हमेशा ठीक करने की कोशिश करते हैं। हमें न्यूजीलैंड और भारत के खिलाफ कुछ मैच खेलने हैं, संभवतः शील्ड मैच और फिर गर्मियों में कुछ घरेलू मुकाबले भी हैं।
कमिंस ने विश्व कप-2023 के फाइनल के बाद से सिर्फ दो बार ही वनडे में अपनी टीम की कप्तानी की है। भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान टखने की समस्या के चलते वह इस साल चैंपियंस ट्रॉफी में भी नहीं खेल पाए थे।

Hindi News / Sports / Cricket News / साउथ अफ्रीका के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज से पहले ऑस्‍ट्रेलिया को झटका, कप्तान ही हुआ बाहर 

ट्रेंडिंग वीडियो