scriptविराट कोहली के ‘लाइक’ करने के बाद सुर्खियों में अवनीत कौर, इंस्‍टाग्राम पर लगा जैकपॉट | avneet kaur followers increased after virat kohli like on instagram | Patrika News
क्रिकेट

विराट कोहली के ‘लाइक’ करने के बाद सुर्खियों में अवनीत कौर, इंस्‍टाग्राम पर लगा जैकपॉट

विराट कोहली के लाइक करने के बाद से एक्ट्रेस अवनीत कौर सोशल मीडिया की सुर्खियों में हैं। भले ही कोहली ने गलती से अवनीत के फोटो को लाइक किया हो, लेकिन इस मामले के तूल पकड़ने के बाद अवनीत को बड़ा फायदा हुआ है।

भारतMay 05, 2025 / 08:27 am

lokesh verma

भारतीय टीम के स्‍टार बल्‍लेबाज विराट कोहली ने हाल ही में इंस्‍टाग्राम पर एक्ट्रेस अवनीत कौर के फोटो को लाइक कर सोशल मीडिया तहलका मचा दिया था। मामला तूल पकड़ता देख कोहली को सफाई देनी पड़ी। उन्‍होंने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि ‘लाइक’ इंस्टा के ऑटो सजेशन एल्गोरिदम के चलते हुआ है। इसमें कोई निजी मंशा नहीं थी। इसके साथ ही उन्होंने फैंस से ये भी अपील की थी कि इस मामले को तूल नहीं देते हुए यहीं खत्‍म कर दें। कोहली की तरफ से भले ही मामला खत्‍म कर दिया गया है, लेकिन इसका सबसे बड़ा फायदा अवनीत कौर को हुआ है।

संबंधित खबरें

ये था मामला

दरअसल, अवनीत कौर की एक फोटो पर विराट कोहली का लाइक देखा गया था। इसके बाद सोशल मीडिया पर अफवाहों के साथ मीम्स का सैलाब आ गया। कुछ यूजर्स ने कहा कि ये जानबूझकर किया गया है। वहीं, कुछ ने यूजर्स ने विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा को टैग करते सवाल उठाने शुरू कर दिए। जिसके बाद मामला इतना गंभीर हो गया कि कोहली को खुद सफाई देनी पड़ी।

दो मिलियन फॉलोअर्स का फायदा

ये कंट्रोवर्सी अवनीत कौर के लिए एक सुनहरा मौका बन गई है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस मामले से पहले अवनीत कौर के इंस्टाग्राम पर लगभग 30 मिलियन फॉलोअर्स थे। इस विवाद के बाद अब अवनीत के 31.8 मिलियन फॉलोअर्स हो गए हैं। इस तरह उन्‍हें करीब दो मिलियन फॉलोअर्स का फायदा हुआ है।
यह भी पढ़ें

हार की हैट्रिक के बाद भड़के ऋषभ पंत, अपने इन खिलाड़ियों के सिर फोड़ा ठीकरा

पब्लिसिटी के लिहाज से सेलेब्रिटीज को फायदा

सोशल मीडिया विशेषज्ञों की मानें तो इस तरह के विवाद सामने आने के बाद भले ही आलोचना का दौर शुरू हो जाए, लेकिन ये पब्लिसिटी के लिहाज से सेलेब्रिटीज को फायदा पहुंचाता है। 23 वर्षीय अवनीत कौर अब बड़े ब्रांड्स और प्रोजेक्ट्स में दिख सकती हैं।

Hindi News / Sports / Cricket News / विराट कोहली के ‘लाइक’ करने के बाद सुर्खियों में अवनीत कौर, इंस्‍टाग्राम पर लगा जैकपॉट

ट्रेंडिंग वीडियो