scriptIPL 2025 से पहले गेंदबाजों के लिए खुशखबरी, BCCI ने ICC के इस नियम से हटाया बैन, अब बल्लेबाजों की खैर नहीं | BCCI lifts ICC saliva ban rule in IPL 2025 Two New Balls To Combat Dew fast bolwers | Patrika News
क्रिकेट

IPL 2025 से पहले गेंदबाजों के लिए खुशखबरी, BCCI ने ICC के इस नियम से हटाया बैन, अब बल्लेबाजों की खैर नहीं

IPL 2025: आईपीएल के इस सीजन के शुरू होने से पहले बीसीसीआई ने कुछ नियमों में बदलाव किए और अब गेंदबाजों को लार का इस्तेमाल करने की इजाजत दे दी गई।

भारतMar 20, 2025 / 04:51 pm

Siddharth Rai

Indian Prmeier League 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का आगाज होने में अब 48 घंटे से भी कम का समय बचा है। इससे पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने नियम में एक बड़ा बदलाव किया है। जिससे तेज गेंदबाजों को जमकर फायदा होने वाला है। दरअसल बोर्ड ने आईपीएल में ज्यादातर कप्तानों की सहमति के बाद गेंद पर लार के इस्तेमाल से प्रतिबंध हटा दिया है।
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने कोरोना महामारी के दौरान इसपर बैन लगा दिया था। जिसके बाद तेज गेंदबाजों को रिवर्स स्विंग कराने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था। आज बीसीसीआई ने मुंबई में कप्तानों की बैठक आयोजित की थी। जिसके बाद इस नियम को एक बार फिर हरी झंडी दे दी गई है। बीसीसीआई के एक शीर्ष अधिकारी ने पीटीआई को बताया, “लार पर प्रतिबंध हटा दिया गया है। अधिकांश कप्तान इस कदम के पक्ष में थे।”
इसके अलावा ओस से निपटने के लिए भी बीसीसीआई ने नियम में बड़ा बदलाव किया है। इस बार आईपीएल में दो गेंद का इस्तेमाल होगा। मैच की दूसरी पारी में एक और गेंद का इस्तेमाल होगा। दूसरी पारी में गेंद बदलने का नियम 11वें ओवर के बाद लागू होगा। इसका मकसद ओस के असर को कम करना है। अक्सर देखा जाता है कि ओस की वजह से बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को फायदा होता है। नया नियम यह सुनिश्चित करेगा कि टॉस जीतने वाली टीम को ओस का अनुचित लाभ न मिले। इससे मैच में बराबरी बनी रहेगी।
आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के दौरान भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने गेंद पर लार के इस्तेमाल से प्रतिबंध हटाने की मांग की थी। लार के इस्तेमाल से गेंद को एक तरफ से अच्छी शाइन मिलती है। लार का उपयोग गेंद को एक तरफ से चमकाने में मदद करता था, जिससे गेंद असंतुलित होकर हवा में तेजी से स्विंग कर पाती थी, खासकर पुराने गेंद से रिवर्स स्विंग कराने में मदद मिलती थी। लेकिन अब लार पर प्रतिबंध के कारण गेंदबाजों को काफी कठिनाई हो रही है, खासकर टेस्ट क्रिकेट में, जहां रिवर्स स्विंग एक बड़ा हथियार होता था।
शमी ने कहा कि कई गेंदबाजों ने आईसीसी से लार पर प्रतिबंध पर दोबारा विचार करने का आग्रह किया है। इन गेंदबाजों का तर्क है कि इससे मुकाबले के दौरान बल्लेबाज और गेंदबाजों के बीच सही संतुलन बना रहेगा। शमी ने कहा, हम रिवर्स स्विंग करने का प्रयास करते हैं, लेकिन आप गेंद पर लार का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। हम लगातार लार का इस्तेमाल करने की मंजूरी मांग रहे हैं और रिवर्स स्विंग होने से खेल दिलचस्प हो जाएगा। मैं लय वापस हासिल करने की कोशिश कर रहा हूं और टीम के लिए अतिरिक्त योगदान देना चाहता हूं। दो विशेषज्ञ तेज गेंदबाज टीम में नहीं है और मेरे ऊपर ज्यादा जिम्मेदारी है। जब आप अकेले मुख्य तेज गेंदबाज हैं और दूसरा ऑलराउंडर है तो तो कार्यभार रहता है। आपको विकेट लेकर मोर्चे से अगुआई करनी होती है। मुझे इसकी आदत हो गई है और मैं अपना शत प्रतिशत से अधिक देने की कोशिश कर रहा हूं।’

Hindi News / Sports / Cricket News / IPL 2025 से पहले गेंदबाजों के लिए खुशखबरी, BCCI ने ICC के इस नियम से हटाया बैन, अब बल्लेबाजों की खैर नहीं

ट्रेंडिंग वीडियो