scriptIND vs AUS: सिर्फ अश्विन ही नहीं ये तीन खिलाड़ी भी भारत वापस जाएंगे, टीम के खराब प्रदर्शन के बीच BCCI ने किया रिलीज | BCCI released Mukesh Kumar Yash Dayal Navdeep Saini will go to india with Ravichandra ashwin Ind vs Aus BGT | Patrika News
क्रिकेट

IND vs AUS: सिर्फ अश्विन ही नहीं ये तीन खिलाड़ी भी भारत वापस जाएंगे, टीम के खराब प्रदर्शन के बीच BCCI ने किया रिलीज

भारतीय स्क्वॉड से तेज गेंदबाज मुकेश कुमार, यश दयाल और नवदीप सैनी को रिलीज कर दिया गया है। इन तीनों खिलाड़ियों को रिजर्व के रूप में टीम से जोड़ा गया था और उन्हें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले तीन मैचों में मौका नहीं मिला है।

नई दिल्लीDec 18, 2024 / 05:03 pm

Siddharth Rai

India vs Australia Test Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच मैचों की बार्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) अपने अंतिम फेज पर पहुंच रही है। ब्रिसबेन के गाबा में खेला गया तीसरा टेस्ट मैच भरी बारिश के चलते ड्रा रहा। जिसके बाद भारतीय दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। अश्विन कल भारत के लिए रवाना होंगे। इसी बीच खबर आई है कि उनके साथ भारतीय टीम के तीन अन्य खिलाड़ी भी भारत लौटेंगे।

संबंधित खबरें

BCCI ने इन तीन तेज गेंदबाजों को किया रिलीज

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भारतीय टीम के स्क्वॉड से तेज गेंदबाज मुकेश कुमार, यश दयाल और नवदीप सैनी को रिलीज कर दिया गया है। इन तीनों खिलाड़ियों को रिजर्व के रूप में टीम से जोड़ा गया था और उन्हें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले तीन मैचों में मौका नहीं मिला है। ऐसे में बोर्ड चाहता है कि ये खिलाड़ी देश वापस जाये और वहां 21 दिसंबर से शुरू होने वाले डोमेस्टिक वनडे टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 का हिस्सा बने।

भारत के पास पांच पेसर माइजूद हैं

भारतीय स्क्वॉड में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, हर्षित राणा और प्रसिद्ध कृष्णा के रूप में पांच प्रोपर पेसर हैं। ऐसे में आने वाले दो मैचों में भी इन खिलाड़ियों को मौका मिलने का कोई चांस नहीं है। इसके अलावा टीम सलामी बल्लेबाज अभिमन्यू ईश्वन और देवदत्त पडिक्कल को भी रिलीज कर सकती है।

अभिमन्यू ईश्वन और देवदत्त पडिक्कल भी हो सकते हैं रिलीज

अभिमन्यू ईश्वन को बैकअप ओपनर के रूप में टीम से जोड़ा गया है। लेकिन इस सीरीज में यशस्वी जायसवाल के साथ केएल राहुल ओपन कर रहे हैं। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी कर रहे हैं और बैकअप ओपनर का रोल भी निभा रहे हैं। वहीं मिडिल ऑर्डर में अगर रोहित बल्लेबाजी नहीं करते हैं तो सरफराज खान और ध्रुव जुरेल के रूप में बैकअप बल्लेबाज मौजूद हैं। ऐसे में देवदत्त पडिक्कल को भी बीजीटी स्क्वॉड से रिलीज किया जा सकता है।

#BGT2025 में अब तक

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs AUS: सिर्फ अश्विन ही नहीं ये तीन खिलाड़ी भी भारत वापस जाएंगे, टीम के खराब प्रदर्शन के बीच BCCI ने किया रिलीज

ट्रेंडिंग वीडियो