बीसीसीआई ने एसीसी को भेजी सूचना
दरअसल, इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि बीसीसीआई का ये फैसला पाकिस्तान क्रिकेट को अलग-थलग करने की कोशिश का हिस्सा है। बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा कि भारतीय टीम ऐसे टूर्नामेंट में नहीं खेल सकती, जिसका आयोजन पाकिस्तान के मंत्री मोहसिन नकवी के नेतृत्व वाली एसीसी करेगी। बोर्ड ने एसीसी को आगामी महिला इमर्जिंग कप और एशिया कप से हटने के बारे में मौखिक रूप से सूचित कर दिया है और उनके आयोजनों में हमारी भविष्य की भागीदारी को रोक दिया गया है। हम भारत सरकार के साथ लगातार संपर्क में हैं।
टाला जा सकता है अयोजन
बीसीसीआई के इस फैसले के बाद बाद सितंबर में भारत की मेजबानी में खेले जाने वाले पुरुष एशिया कप पर सवालिया निशान लग गया है, जिसमें भारत के साथ पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका और अफगानिस्तान करते हैं। माना जा रहा है कि भारत के हटने के बाद इस टूर्नामेंट को टाला जा सकता है। सूत्रों के अनुसार, बीसीसीआई को पता है कि भारत के बिना एशिया कप संभव नहीं है, क्योंकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट आयोजनों के अधिकांश प्रायोजक भारत से हैं। वहीं, भारत-पाकिस्तान के हाईवोल्टेज मैचों के बगैर टूर्नामेंट मे ब्रॉडकास्टर्स भी दिलचस्पी नहीं लेंगे। एशिया कप का आयोजन नहीं हुआ तो…
बता दें कि एशिया कप 2024 के अधिकार सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया ने अगले आठ वर्षों के लिए 170 मिलियन अमेरिकी डॉलर में हासिल किए थे। अगर एशिया कप का ये सीजन नहीं होता है तो डील पर फिर से काम करना होगा। एसीसी के पांच पूर्ण सदस्य देशों को को प्रसारण राजस्व से 15-15 प्रतिशत हिस्सा मिलता है। जबकि शेष राशि एसोसिएट्स और सम्बद्ध कम्पनियों के बीच बांटी जाती है।
डिफेंडिंग चैंपियन है भारत
एशिया कप 2023 में भारत के पाकिस्तान जाने से इनकार के बाद हाइब्रिड मॉडल पर खेला गया था, जिसके तहत भारतीय टीम के सभी मैच न्यूट्रल वेन्यू श्रीलंका में खेले गए थे। उस मैच में पाकिस्तानी की टीम ने बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया था। वहीं, भारत ने फाइनल में श्रीलंका को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया था।