scriptBoxing Day Test AUS vs IND: मेलबर्न टेस्ट से पहले रोहित शर्मा ने जीता कोहली के फैंस का दिल, विराट के फॉर्म पर दिया ऐसा बयान | boxing day test aus vs ind bgt-virat kohli-will-figure-out-his-own-path-says-rohit-sharma | Patrika News
क्रिकेट

Boxing Day Test AUS vs IND: मेलबर्न टेस्ट से पहले रोहित शर्मा ने जीता कोहली के फैंस का दिल, विराट के फॉर्म पर दिया ऐसा बयान

Boxing Day Test AUS vs IND: टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में शानदार शतक लगाया था, लेकिन इसके बाद की 3 पारियों में उनके स्कोर 7, 11 और 3 ही रहे।

नई दिल्लीDec 24, 2024 / 03:34 pm

Vivek Kumar Singh

Boxing Day Test AUS vs IND
Boxing Day Test AUS vs IND: मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पर भरोसा जताया है कि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के बचे हुए मैचों में मजबूत वापसी करेंगे। विराट कोहली ने पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में शानदार शतक लगाया था, लेकिन इसके बाद के तीन पारियों में उनके स्कोर 7, 11 और 3 ही रहे। प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोहली की फॉर्म पर सवाल पूछे जाने पर रोहित ने कहा, “आधुनिक दौर के महान खिलाड़ी अपनी राह खुद तलाशते हैं।” दूसरी ओर, रोहित ने खुद को मिडिल ऑर्डर में भेजा है, लेकिन पिछले दो टेस्ट में वे केवल 19 रन बना सके। उन्होंने पहले टेस्ट में अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण हिस्सा नहीं लिया था। साथ ही, न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में भी उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था, जहां भारत 3-0 से हार गया था और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें कमजोर पड़ गई थीं।

1-1 से बराबरी पर है टेस्ट सीरीज

फिलहाल पांच मैचों की यह सीरीज़ 1-1 से बराबर है। भारत को आखिरी दो टेस्ट जीतने होंगे ताकि अगले साल लॉर्ड्स में चैंपियनशिप का फाइनल खेला जा सके। इस दौरे में भारत की बल्लेबाजी, गेंदबाजी की तुलना में बड़ी चिंता बनी हुई है। केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल की ओपनिंग जोड़ी ने रोहित को मिडिल ऑर्डर में भेजने पर मजबूर किया है, जिससे उनके प्रदर्शन पर असर पड़ा है। रोहित ने माना कि बल्लेबाजी क्रम में संघर्ष हो रहा है, लेकिन उन्होंने किसी बदलाव पर खुलासा करने से इनकार किया और कहा कि मैच के दिन फैसला लिया जाएगा। रोहित ने कहा, “कौन कहां बल्लेबाजी करेगा, इसकी चिंता न करें। यह टीम के लिए सबसे अच्छा क्या है, उस पर निर्भर करेगा।”
रविवार को एक प्रैक्टिस सेशन के दौरान रोहित को चोट लगने का डर भी था, जब थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट की एक गेंद उनके बाएं घुटने पर लगी। हालांकि, कुछ देर बल्लेबाजी जारी रखने के बाद उन्हें मेडिकल मदद की ज़रूरत पड़ी। लेकिन उन्होंने फिटनेस को लेकर चिंता दूर करते हुए कहा कि वह पूरी तरह फिट हैं और बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा, ” सब कुछ ठीक है। पिछले कुछ दिनों से हम जिन पिचों पर अभ्यास कर रहे हैं, वे पुरानी थीं, शायद बिग बैश के लिए इस्तेमाल हुई थीं। आज हमें नई पिच पर अभ्यास करने का मौका मिलेगा, तो हम देखेंगे और उसके हिसाब से तैयारी करेंगे।”

Hindi News / Sports / Cricket News / Boxing Day Test AUS vs IND: मेलबर्न टेस्ट से पहले रोहित शर्मा ने जीता कोहली के फैंस का दिल, विराट के फॉर्म पर दिया ऐसा बयान

ट्रेंडिंग वीडियो