scriptBoxing Day Test: सिर्फ भारत-ऑस्ट्रेलिया ही नहीं पाकिस्तान-साउथ अफ्रीका के अलावा ये 2 टीमें भी खेलेंगी कल से बॉक्सिंग डे टेस्ट, जानें डिटेल्स | boxing day test live streaming 26 december cricket match aus vs ind at melbourne sa vs pak centurian zim vs afg at bulawayo know details | Patrika News
क्रिकेट

Boxing Day Test: सिर्फ भारत-ऑस्ट्रेलिया ही नहीं पाकिस्तान-साउथ अफ्रीका के अलावा ये 2 टीमें भी खेलेंगी कल से बॉक्सिंग डे टेस्ट, जानें डिटेल्स

Boxing Day Test: 26 दिसंबर का दिन क्रिकेट के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण होने वाला है। इस दिन भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें बॉक्सिंग डे टेस्ट में आमने सामने होंगी तो 4 अन्य टीमें भी बॉक्सिंग डे टेस्ट मुकाबले में भिड़ेंगी।

नई दिल्लीDec 25, 2024 / 06:42 pm

Vivek Kumar Singh

Boxing Day Test Live Streaming in India
Boxing Day Test: 26 दिसंबर को क्रिकेट में बॉक्सिंग डे के नाम से जाना जाता है। आमतौर पर इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में इस दिन का खास महत्व होता है और इसलिए जब इस दिन से कोई टेस्ट मैच शुरू होता है तो उसे बॉक्सिंग डे टेस्ट कहा जाता है। 26 दिसंबर 2024 तो 6 टीमें बॉक्सिंग डे टेस्ट खेलने वाली हैं। सबसे पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर आमने सामने होंगी। दोनों टीमों के बीच खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का यह चौथा मुकाबला होगा। इसके बाद साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान की टीमें सेंचुरियन में मुकाबले के लिए उतरेंगी। बुलावायो में जिम्बाब्वे की टीम अपने घर में 18 साल के बाद बॉक्सिंग डे टेस्ट खेलेगी। जिम्बाब्वे के सामने अफगानिस्तान की टीम होगी।

AUS vs IND 4th Test को भारत में कब और कहां देखें?

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर सुबह 5 बजे से खेला जाएगा। भारत में इस मुकाबले को हॉटस्टार के ऐप और वेबसाइट पर लाइव देखा जा सकता है, जबकि सीधा प्रसारण देखने के लिए आपको स्टार स्पोर्ट्स के चैनल्स पर जाना होगा।

South Africa vs Pakistan 1st Test भारत में कहां देखें?

साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले को भारत में जियो सिनेमा के ऐप और वेबसाइट पर लाइव देखा जा सकता है। इस मुकाबले को टीवी पर देखने के लिए आपको स्पोर्ट्स 18 के चैनल्स पर जाना होगा।

ZIM vs AFG 1st Test भारत में कहां देखें?

जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच खेले जाने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट को भारतीय फैंस फैनकोड के ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीमिंग का लुत्फ उठा सकते हैं। इस मैच का सीधा प्रसारण किसी भी चैनल पर नहीं किया जाएगा।

Hindi News / Sports / Cricket News / Boxing Day Test: सिर्फ भारत-ऑस्ट्रेलिया ही नहीं पाकिस्तान-साउथ अफ्रीका के अलावा ये 2 टीमें भी खेलेंगी कल से बॉक्सिंग डे टेस्ट, जानें डिटेल्स

ट्रेंडिंग वीडियो