scriptChampions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में रनों के लिए जूझते रहे बल्लेबाज लेकिन इन भारतीय गेंदबाजों ने खूब बटोरी सुर्खियां | champions trophy 2025 indian bowlers who shines in dubai against pakistan new zealand australia | Patrika News
क्रिकेट

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में रनों के लिए जूझते रहे बल्लेबाज लेकिन इन भारतीय गेंदबाजों ने खूब बटोरी सुर्खियां

Indian Bowling Performance in Champions Trophy 2025: आईसीसी मेंस चैंपियंस ट्रॉफी में स्पिनर्स का बोलबाला देखने को मिला, जहां पार्ट टाइम स्पिनर्स भी काफी किफायती साबित हुए।

भारतMar 12, 2025 / 01:03 pm

Vivek Kumar Singh

CT25
India in Champions Trophy 2025: दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी देश लौट चुके हैं। भारत ने 12 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी को फिर से अपने नाम किया और फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर यह ऐतिहासिक जीत हासिल की। यह ट्रॉफी पाकिस्तान में आयोजित की गई थी, लेकिन टूर्नामेंट के सभी मैच दुबई में खेले गए थे। भारत के लिए यह ट्रॉफी जीतना इसलिए भी खास था, क्योंकि सेमीफाइनल में भारत ने इसी मैदान पर ऑस्ट्रेलिया को हराया था और फिर फाइनल में न्यूजीलैंड को मात दी। दोनों मैचों में भारतीय टीम ने बेहद शानदार प्रदर्शन किया और अपनी पूरी क्षमता से खेल दिखाया।
भारत की यह तीसरी चैंपियंस ट्रॉफी जीत है, और इस बार की जीत को लेकर देशभर में खुशी का माहौल है। इससे पहले भारतीय टीम ने 2002 और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी का चैंपियन रह चुका है। हालांकि साल 2000 में भारत और श्रीलंका को इस ट्रॉफी का संयुक्त विजेता घोषित किया गया था। भारतीय टीम के फैंस सोशल मीडिया पर लगातार इस शानदार जीत की बधाई दे रहे हैं। चैंपियंस ट्रॉफी के जीतने के साथ भारतीय क्रिकेट टीम ने यह साबित कर दिया है कि वह विश्व क्रिकेट में सबसे मजबूत टीमों में से एक है। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया, जबकि कोच गौतम गंभीर ने टीम को सही दिशा और मार्गदर्शन दिया।
चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया ने अपने सभी मुकाबले में दुबई में खेले। तीन ग्रुप मैचों के साथ भारत ने सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले भी यहीं खेले। दुबई की पिच स्पिनर्स के लिए काफी मददगार रही, जहां वरुण चक्रवर्ती एक अबूझ पहेली के रूप में उभरे और उन्होंने सिर्फ 3 मैचों में ही 9 विकेट चका दिए। इसके अलावा मोहम्मद शमी, हार्दिक पंड्या और कुलदीय यादव ने भी शानदार गेंदबाजी की।
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन

खिलाड़ीमैचओवरविकेटऔसत5 विकेट हॉल
वरुण चक्रवर्ती330915.111
मोहम्मद शमी541925.891
कुलदीप यादव546.3731.860
रवींद्र जडेजा542536.600
अक्षर पटेल545539.200
हर्षित राणा215.2415.250
हार्दिक पंड्या524.3435.750

Hindi News / Sports / Cricket News / Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में रनों के लिए जूझते रहे बल्लेबाज लेकिन इन भारतीय गेंदबाजों ने खूब बटोरी सुर्खियां

ट्रेंडिंग वीडियो