Afghanistan vs Australia Score: आईसीसी मेंस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के 10वें मुकाबले में भी बारिश ने दखल दे दी है और मैच को रोक दिया गया है। लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी का महत्वपूर्ण मुकाबला खेला जा रहा है, जहां अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने सामने हैं। अगर यह मैच यहीं रुक जाता है तो किसे फायदा होगा। चलिए जानते हैं आसान भाषा में पूरा समीकरण।
लाहौर में बारिश की वजह से रुका अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला।
क्या है सेमीफाइनल का गणित
अगर अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला यहीं रुक जाता है तो ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी और अफगानिस्तान की टीम बाहर होने के कगार पर पहुंच जाएगी। अफगानिस्तान के 3 अंक तो हो जाएंगे लेकिन अंक और नेट रनरेट के मामले में वह ऑस्ट्रेलिया से पिछड़ जाऐंगे। ऑस्ट्रेलिया के 4 अंक हो जाएंगे और वो सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएंगे। ऐसे में अब साउथ अफ्रीका के इंग्लैंड के खिलाफ परिणाम का इंतजार करना होगा। अगर साउथ अफ्रीका की टीम इंग्लैंड के खिलाफ बुरी तरह से हार जाती है और उनका नेट रनरेट +2.140 से गिरकर अफगानिस्तान के नेट रनरेट से कम हो जाता है तो फिर एशियाई टीम के पास सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका बन जाएगा। हालांकि इसकी संभावना बहुत कम है।
ऐसे में अगर यहीं मैच खत्म हो जाता है तो यह मैच रद्द माना जाएगा। मैच को डकवर्थ लुईस नियम से निकालने के लिए कम से कम ऑस्ट्रेलिया को 20 ओवर बैटिंग करनी होगी। इस कंडिशन में भी कंगारु टीम जिस तरह से बैटिंग कर रही है, वो आगे होगी। ऐसे में मैच पूरा होता है तो ही अफगानिस्तान के अगले दौर में पहुंचने की उम्मीद रहेगी।
Hindi News / Sports / Cricket News / Champions Trophy Semifinal Scenario: बारिश ने रोका अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया का मैच, जानें रद्द हुआ मुकाबला को किसे मिलेगा सेमीफाइनल का टिकट