केकेआर ने मुकाबले के लिए प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है और स्पेंसर जॉनसन की जगह मोईन अली की वापसी हुई है। वहीं चेन्नई ने इस मैच के लिए दो बदलाव किए हैं। नियमित कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ कोहनी की चोट के चलते पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह राहुल त्रिपाठी को मौका मिला है। वहीं तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी की जगह अंशुल कंबोज को प्लेइंग 11 में चुना है।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
कोलकाता नाइट राइडर्सः क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, मोईन अली, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती।चेन्नई सुपर किंग्सः रचिन रवींद्र, डेवोन कॉनवे, राहुल त्रिपाठी, विजय शंकर, शिवम दुबे, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर और कप्तान), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, अंशुल कंबोज, खलील अहमद।