संजू सैमसन की अगुवाई में राजस्थान की टीम ने इस सीजन में कई मौकों पर दमदार बल्लेबाज़ी प्रदर्शन किया है और सीएसके के खिलाफ हालिया वर्चस्व को देखते हुए एक बार फिर जीत की भूख के साथ मैदान में उतरेगी। हालांकि दोनों टीमें प्लेऑफ़ की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं, लेकिन यह मुकाबला न केवल सीज़न को गर्व और गरिमा के साथ समाप्त करने का अवसर होगा, बल्कि महेंद्र सिंह धोनी जैसे महानायक के IPL करियर को एक और सुनहरा पल देने का अवसर भी बन सकता है।
चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने अभियान की शुरुआत कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ दो विकेट की जीत के साथ की थी, लेकिन उनके शीर्ष क्रम की अस्थिरता लगातार चिंता का विषय रही। वहीं, राजस्थान रॉयल्स ने हाल ही में भले ही पंजाब किंग्स से दस रनों से हार झेली हो, लेकिन पिछले दो मुकाबलों में टीम ने 400 से अधिक रन बना कर अपनी बल्लेबाज़ी की गहराई और लय को बखूबी दर्शाया है।
इतिहास की बात करें तो राजस्थान ने चेन्नई के खिलाफ अपने पिछले पांच मुकाबलों में से चार में जीत दर्ज की है, जो उन्हें मनोवैज्ञानिक बढ़त देता है। यशस्वी जायसवाल, वैभव सूर्यवंशी, और ध्रुव जुरेल जैसे युवा खिलाड़ी बेहतरीन फॉर्म में हैं। हालांकि गेंदबाजी अब भी टीम की कमजोरी बनी हुई है। इस जिम्मेदारी का भार तुषार देशपांडे और फज़लहक फारूकी के कंधों पर होगा।
वहीं चेन्नई की बात करें तो युवा सलामी बल्लेबाज आयुष म्हात्रे और शेख रशीद से तेज़ और ठोस शुरुआत की उम्मीद है, जबकि मध्य क्रम में रवींद्र जडेजा, डेवाल्ड ब्रेविस और खुद महेंद्र सिंह धोनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। गेंदबाजी में खलील अहमद और अंशुल कंबोज पर ज़िम्मेदारी होगी, जबकि अश्विन और जडेजा की स्पिन जोड़ी से टर्निंग ट्रैक का भरपूर फायदा उठाने की अपेक्षा है।
दिल्ली के मौसम की बात करें तो आसमान में बादलों की मौजूदगी की संभावना जताई जा रही है, लेकिन पिच पारंपरिक रूप से बल्लेबाजों के अनुकूल मानी जाती है। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के लिए 200 का आंकड़ा एक आदर्श लक्ष्य होगा, क्योंकि इस मैदान पर लक्ष्य का पीछा करना चुनौतीपूर्ण माना गया है — हालाँकि पिछले रविवार को गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स के 200 रनों के लक्ष्य को बिना विकेट गंवाए हासिल कर चौंका दिया था।
जब दोनों टीमों के लिए प्लेऑफ़ की कोई उम्मीद शेष न हो, तो यह मुकाबला सम्मान, आत्मगौरव और जज़्बे का प्रतीक बन जाता है। दर्शकों को उम्मीद है कि दोनों टीमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगी और यह मैच महेंद्र सिंह धोनी के शानदार आईपीएल करियर का एक और यादगार अध्याय साबित हो सकता है।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11 –
चेन्नई सुपर किंग्स: एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), आयुष म्हात्रे, उर्विल पटेल, शेख रशीद, रवींद्र जड़ेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, रविचंद्रन अश्विन, अंशुल कंबोज, नूर अहमद, खलील अहमद, मथीशा पथिराना, शिवम दुबे (इम्पैक्ट प्लेयर)
राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, वैभव सूर्यवंशी, रियान पराग, शिम्रोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, वानिंदु हसरंगा, क्वेना मफाका, तुषार देशपांडे, आकाश मधवाल, फजलहक फारूकी, शुभम दुबे (इम्पैक्ट प्लेयर)।