चेन्नई सुपर किंग्स की खराब शुरुआत
सनराइजर्स हैदराबाद से टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। ओपनर शेख रशीद बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। वहीं सैम करन और आयुष म्हात्रे ने टीम को शुरुआती झटके से उबारने का प्रयास किया। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 27 गेंद में 39 रन की साझेदारी हुई। सैम करन 4.3वें ओवर में आउट हुए। सैम करन सिर्फ 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। जल्द दो झटके के बाद आयुष म्हात्रे का साथ देने के लिए रवींद्र जडेजा आए। आयुष और जडेजा के बीच तीसरे विकेट के लिए 6 गेंद में 8 रन की साझेदारी हुई। दोनों के बीच यह साझेदारी 5.3वें टूटी जब आयुष म्हात्रे 19 गेंद में 6 चौके संग 30 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद डेवाल्ड ब्रेविस ने रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया और चौथे विकेट के लिए दोनों के बीच 24 गेंद में 27 रन की पार्टनरशिप हुई। यह साझेदारी 9.3वें ओवर में टूटी जब रवींद्र जडेजा 17 गेंद में 1 चौके और 1 छक्के संग 21 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद डेवाल्ड ब्रेविस और शिवम दुबे ने मिलकर अपने कंधों पर जिम्मेदारी लेते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों पर आकर्षक स्ट्रोक लगाए। दोनों के बीच 5वें विकेट के लिए 20 गेंद में 40 रन की साझेदारी हुई। यह साझेदारी 12.5 ओवर में खतरनाक दिख रहे डेवाल्ड ब्रेविस के आउट होने के साथ टूटी, जब लॉगऑफ में कामिंदु मेंडिस ने शानदार कैच लपक लिया। इस कैच को आईपीएल के मौजूदा सीजन का अब तक का सबसे शानदार कैच माना जा रहा है। ब्रेविस के बाद शिवम दुबे भी जल्द पवेलियन लौट गए। वह 9 गेंद में 2 चौके संग 12 रन बनाकर आउट हुए।
एमएस धोनी ने किया निराश
शिवम दुबे के आउट होने के बाद दीपक हुड्डा और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने पारी को आगे बढ़ाया। हालांकि दोनों के बीच 7वें विकेट के लिए 16 गेंद में 13 रन की साझेदारी हो सकी थी कि कप्तान एमएस धोनी 10 गेंद में 1 चौके संग 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। कप्तान धोनी 16.3वें ओवर में कैच आउट हुए। धोनी के आउट होने के बाद बल्लेबाजी के लिए अंशुल कंबोज भी कुछ कमाल नहीं दिखा सके और 2 गेंद में 4 रन बनाकर विकेट के पीछे लपके गए है। इसके बाद नूर अहमद भी कुछ खास नहीं कर सके और 2 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद दीपक हुड्डा और खलील अहमद ने आखिरी विकेट के लिए 11 गेंद में 17 रन की साझेदारी की। दीपक हुड्डा 21 गेंद में 22 रन बनाकर आउट हुए। इस तरह चेन्नई सुपर किंग्स की पूरी टीम 19.5 ओवर में 154 रन ही बना सकी। 2022 के बाद चेन्नई सुपर किंग्स पहली बार ऑलआउट हुई है। हर्षल पटेल ने चटकाए 4 विकेट
सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से हर्षल पटेल सबसे सफल गेंदबाज के तौर पर उभरे। उन्होंने मुकाबले में कुल चार विकेट चटकाए। उनके अलावा पैट कमिंस और जयदेव उनादकट ने 2-2 विकेट जबकि मोहम्मद शमी और कामिंदु मेंडिस ने 1-1 विकेट झटके।