क्रिकेट वेस्टइंडीज के निदेशक माइल्स बैसकॉम्ब ने इसकी घोषणा की है। क्रिकेट वेस्टइंडीज की ओर से इसको लेकर एक्स पर पोस्ट किया, डैरेन सैमी 1 अप्रैल 2025 से सीनियर मेंस टीम के कोच होंगे। सेंट विसेंट में क्रिकेट वेस्टइंडीज के निदेशक माइल्स बैसकॉम्ब की ओर से यह घोषणा की गई है।
डैरेन सैमी इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक्स पर पोस्ट किया, क्रिकेट के किसी भी प्रारूप में किसी भी पद पर वेस्टइंडीज टीम का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए गर्व की बात है। हालाकि इस पद की कल्पना मैंने नहीं की थी। मैंने कभी नहीं सोच था कि मै कोच बनूंगाा, लेकिन जिस तरीके अभी तक चीजे हुई हैं, उससे मुझे अपने काम से प्यार हो गया है। मैं अपनी नई भूमिका और यात्रा के लिए बेहद उत्साहित हूं।
टी-20 और वनडे में डैरेन सैमी का कार्यकाल
बतौर कोच डैरेन सैमी के कार्यकाल में सीमित ओवर के प्रारूप में वेस्टइंडीज ने अच्छा प्रदर्शन किया है। मई 2023 से वेस्टइंडीज ने 28 में से 15 मैच जीत हैं। इसी दौरान कैरेबियाई टीम ने सात में से चार द्विपक्षीय सीरीज अपने नाम की है। जहां तक टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच की बात है तो वेस्टइंडीज ने भारत, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चार घरेलू सीरीज जीता है। सैमी की कोचिंग में टी-20 में वेस्टइंडीज के प्रदर्शन की बात करें तो कुल 30 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में से 20 में जीत हासिल की है। गौरतलब है कि बतौर कप्तान डैरेन सैमी की नेतृत्व में वेस्टइंडीज टीम ने दो टी-20 विश्व कप खिताब (2012 and 2016) में हासिल किए हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए 38 टेस्ट, 126 वनडे और 68 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं।