scriptIPL में अनसोल्ड रहे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी की खुल गई किस्मत, PSL में इस टीम से खेलते हुए आएंगे नजर | David Warner sign by Karachi Kings in Pakistan Super League 2025 but Kane Williamson unsold | Patrika News
क्रिकेट

IPL में अनसोल्ड रहे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी की खुल गई किस्मत, PSL में इस टीम से खेलते हुए आएंगे नजर

ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी डेविड वार्नर IPL 2025 मेगा ऑक्शन में शामिल हुए थे। ऑक्शन में उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए था लेकिन किसी फ्रेंचाइजी ने उनको लेकर दिलचस्पी नहीं दिखाई थी।

नई दिल्लीJan 14, 2025 / 07:40 am

satyabrat tripathi

PSL 2025: IPL 2025 मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वार्नर अब पाकिस्तान सुपर लीग 2025 (PSL) में खेलते हुए नजर आएंगे। उन्हें पीएसएल में कराची किंग्स ने 3 लाख अमेरिकी डॉलर (भारतीय मुद्रा में करीब 2 करोड़ 46 लाख 63 हजार 94 रुपए) में साइन किया है। 38 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई धुरंधर को पीएसएल ड्राफ्ट के दौरान चुना गया। वे प्लेटिनम कैटेगरी के खिलाड़ी बने हैं।
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेविड वार्नर IPL 2025 मेगा ऑक्शन में शामिल हुए थे। ऑक्शन में उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए था लेकिन किसी फ्रेंचाइजी ने डेविड वार्नर को लेकर दिलचस्पी नहीं दिखाई थी। मौजूदा समय में वे बिग बैश लीग (BBL) में बतौर कप्तान सिडनी थंडर के लिए खेल रहे है, जहां उन्होंने 8 पारियों में 54 की औसत से 324 रन बनाए हैं, जिसमें तीन अर्द्धशतक भी शामिल है। हालाकि अब वे पाकिस्तान सुपर लीग में भी खेलते हुए नजर आएंगे।
यह भी पढ़ें

Pakistan Squad For Champions Trophy 2025: पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए प्रारंभिक टीम का किया ऐलान! देखें किसे मिला मौका

आईपीएल में वार्नर का प्रदर्शन

IPL में डेविड वार्नर का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है। उन्होंने 184 IPL मैचों में 139.77 की स्ट्राइक से कुल 6565 रन बनाए हैं, जिसमें 4 शतक और 62 अर्द्धशतक शामिल हैं। वह बिग बैश लीग में 19 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 625 रन बनाए हैं। वह बांग्लादेश प्रीमियर लीग और कैरेबियन प्रीमियर लीग का भी हिस्सा रहे थे ।

केन विलियम्सन अनसोल्ड

न्यूजीलैंड के धाकड़ क्रिकेटर केन विलियमसन को पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2025 में कोई खरीदार नहीं मिला। उन्होंने PSL में खुद को प्लेटिनम कैटेगरी में दर्ज कराया था। कीवी खिलाड़ी को भी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की 2025 मेगा ऑक्शन में किसी फ्रेंचाइजी टीम ने दिलचस्पी नहीं दिखाई थी। IPL 2025 के लिए उन्होंने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए रखा था। IPL 2024 में गुजरात टाइटंस (GT) टीम का हिस्सा थे लेकिन उन्हें फ्रेंचाइजी ने रिटेन नहीं किया था।

Hindi News / Sports / Cricket News / IPL में अनसोल्ड रहे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी की खुल गई किस्मत, PSL में इस टीम से खेलते हुए आएंगे नजर

ट्रेंडिंग वीडियो