scriptDC Playoff Scenario: हैदराबाद के खिलाफ मैच रद्द होने से दिल्ली को फायदा, प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए अब जीतने होंगे इतने मैच | dc playoff scenarios can delhi capitals qualify for ipl 2025 playoffs | Patrika News
क्रिकेट

DC Playoff Scenario: हैदराबाद के खिलाफ मैच रद्द होने से दिल्ली को फायदा, प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए अब जीतने होंगे इतने मैच

DC Playoff Scenario: सनराइजर्स हैदराबाद खिलाफ हारा हुआ मैच रद्द होने से दिल्‍ली कैपिटल्‍स को बड़ा फायदा हुआ है। अब वह 13 अंकों के साथ 5वें पायदान पर पहुंच गई है। अब यहां से उसे प्‍लेऑफ में पहुंचने के लिए कितने मैच जीतने होंगे? आइये जानते हैं।

भारतMay 06, 2025 / 07:58 am

lokesh verma

DC Playoff Scenario: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ सोमवार 5 मई को दिल्‍ली कैपिटल्‍स का मुकाबला हैदराबाद में बारिश से धुल गया। दिल्‍ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 133 रन बनाए थे। माना जा रहा है कि अगर ये मैच पूरा खेला जाता तो डीसी की हार निश्चित थी। इस मैच के रद्द होने के बाद डीसी के खाते में एक अंक जुड़ गया है। वह 11 मैचों में 13 अंकों के साथ आईपीएल 2025 की पॉइंट्स टेबल में 5वें स्‍थान पर है। डीसी को अब तीन मैच और खेलने हैं। अगर उसे प्‍लेऑफ के लिए क्‍वालीफाई करना है तो कितने मैच और जीतने होंगे? आइये एक नजर डालते है डीसी के प्‍लेऑफ में पहुंचने के समीकरण पर-

संबंधित खबरें

आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स का अब तक का सफ़र

नए कप्तान अक्षर पटेल की अगुवाई में दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने अपने आईपीएल 2025 अभियान की शानदार शुरुआत की। लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 1 रन की शानदार जीत के साथ आगाज किया। इसके बाद एसआरएच, सीएसके और आरसीबी के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की। डीसी की सीजन की पहली घरेलू मैदान पर हुई, जब मुंबई इंडियंस ने 12 रन से हराया। इसके बाद उसने आरआर के खिलाफ सुपर ओवर में जीत अगली जीत दर्ज की। हालांकि, इसके बाद उसने अगले चार में से तीन मैच गंवा दिए।

आईपीएल 2025 प्लेऑफ़: डीसी क्वालिफिकेशन परिदृश्य

दिल्ली कैपिटल्स अपने 14 ग्रुप-स्टेज मैचों में से 11 मैच खेल चुकी है, जिसमें से उसने छह मैच जीते है और तीन मैच हारे हैं, जबकि एक मैच बेनतीजा रहा है। इस तरह वह 13 अंकों के साथ 5वें स्थान पर हैं। पिछले रिकॉर्ड देखें तो आईपीएल में प्लेऑफ़ क्‍वालीफाई करने के लिए 16 अंक का बेंचमार्क होता है। अब उसे यहां से अपने शेष तीन मैचों में से कम से कम 2 मैच जीतने की जरुरत है।
यह भी पढ़ें

हैदराबाद बनाम दिल्ली मैच रद्द होने से पॉइंट्स टेबल में बड़ा उलटफेर, जानें सभी टीमों का हाल

दिल्ली कैपिटल्स के लिए आईपीएल 2025 के शेष मैच

– 8 मई को पंजाब किंग्स के खिलाफ (धर्मशाला)
– 11 मई को गुजरात टाइटंस के खिलाफ (दिल्ली)
– 15 मई को मुंबई इंडियंस के खिलाफ (मुंबई)

Hindi News / Sports / Cricket News / DC Playoff Scenario: हैदराबाद के खिलाफ मैच रद्द होने से दिल्ली को फायदा, प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए अब जीतने होंगे इतने मैच

ट्रेंडिंग वीडियो