यह भी पढ़ें
DC vs SRH: हैदराबाद के खिलाफ कमाल, 17 साल बाद Mitchell Starc ने दिल्ली के नाम कराया दिलचस्प रिकॉर्ड
ट्रेविस हेड
सनराइजर्स हैदराबाद के ट्रेविस हेड से भले ही दुनिया भर के गेंदबाज खौफ खाते हों, लेकिन वह दिल्ली कैपिटल्स के मिचेल स्टार्क से सामने बेबस नजर आते हैं। आईपीएल के मौजूदा सीजन में मिचेल स्टार्क ने उन्हें 22 रन (12 गेंद, 4 चौके) पर पवेलियन की राह दिखाई। स्टार्क ने उन्हें केएल राहुल के हाथों कैच आउट कराया। इस तरह मिचेल स्टार्क ने 6 बार ट्रेविस हेड को सभी फॉर्मेट में आउट किया है। 2015 से अब तक ट्रेविस हेड ने मिचेल स्टार्क का 8 बार सामना किया है और 34 गेंदों पर सिर्फ 18 रन बनाए हैं, जिसमें दो चौके शामिल हैं। यहां गौर करने वाली बात यह है कि ट्रेविस हेड के लगाए गए दोनों चौके IPL 2025 में दिल्ली कैपिटल्स बनाम सनराइज़र्स हैदराबाद मैच (विशाखापट्टनम) में लगे। IPL में ट्रेविस हेड का मिचेल स्टार्क के खिलाफ सात गेंदों पर 10 रन और दो बार आउट होने का रिकॉर्ड है।ईशान किशन और नीतीश रेड्डी
मिचेल स्टार्क के सामने विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन और नीतीश रेड्डी का भी बुरा हाल है। मौजूदा आईपीएल सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए पहले मैच में शतक ठोकने वाले ईशान किशन का रिकॉर्ड मिचेल स्टार्क के खिलाफ अच्छा नहीं है। उन्होंने आईपीएल में मिचेल स्टार्क के खिलाफ तीन इनिंग खेली और 8 गेंदों में 16 रन बनाए। इस दौरान वह 2 बार आउट हुए। ईशान किशन आईपीएल 2025 के 10वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 5 गेंदों में 2 रन बनाए। मिचेल स्टार्क ने सनराइजर्स हैदराबाद के नीतीश कुमार रेड्डी को भी खासा परेशान किया है। आईपीएल में नीतीश रेड्डी ने 3 इनिंग में मिचेल स्टार्क की 12 गेंदों का सामना किया है और सिर्फ 7 रन ही बना सके हैं, जिसमें वह 2 बार आउट हुए हैं। मौजूदा IPL सीजन के 10वें मैच में वह दिल्ली के खिलाफ खेलते हुए 2 गेंदों का सामना कर बिना खाता पवेलियन लौटे।
यह भी पढ़ें