scriptIPL 2025 से पहले गजब की फॉर्म में दिखा RCB का ये बल्‍लेबाज, इंट्रा स्‍क्‍वॉड मैच में खेली विस्‍फोटक पारी | devdutt padikkal smashed 82 runs in just 48 balls in rcb intra squad match before ipl 2025 | Patrika News
क्रिकेट

IPL 2025 से पहले गजब की फॉर्म में दिखा RCB का ये बल्‍लेबाज, इंट्रा स्‍क्‍वॉड मैच में खेली विस्‍फोटक पारी

IPL 2025 का आगाज 22 मार्च से डिफेंडिंग चैंपियन केकेआर और आरसीबी के उद्घाटन मुकाबले से होगा। इससे पहले आरसीबी ने अपनी तैयारियों को परखने के लिए एंट्रा स्‍क्‍वॉड मैच खेला, जिसमें देवदत्‍त पडिक्‍कल ने विस्‍फोटक अर्धशतकीय पारी खेली है।

भारतMar 20, 2025 / 12:15 pm

lokesh verma

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का आगाज होने में अब सिर्फ दो दिन शेष हैं। लीग का उद्घाटन मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन केकेआर और आरसीबी के बीच शनिवार 22 मार्च से खेला जाएगा। इस मैच पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खेमे से अच्‍छी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि उद्घाटन मैच से पहले आरसीबी ने एक इंट्रा स्‍क्‍वॉड मैच खेला, जिसमें बाएं हाथ के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्‍कल बड़ा धमाका किया है। पडीक्कल ने महज 48 गेंदों का सामना करते हुए 82 रनों की अर्धशतकीय तूफानी पारी खेली है। आरसीबी के लिए पडिक्‍कल की ये पारी इसलिए भी महत्‍वपूर्ण है, क्‍योंकि इस टीम में वह एकमात्र बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं।

आरसीबी के लिए खेला था पहला मैच

बता दें कि देवदत्‍त पडिक्‍कल ने 5 साल पहले अपने आईपीएल 2020 में करियर का आगाज किया था। उन्होंने आरसीबी के लिए डेब्यू करते हुए अपने पहले सीजन के 15 मैचों में 31.53 के औसत से 473 रन बनाए। उस दौरान उनके बल्‍ले से पांच अर्धशतक भी आए थे। इसके बाद अगले सीजन में उन्होंने फिर आरसीबी के लिए 31.61 के औसत से 411 रन जड़े, जिसमें एक विस्‍फोटक शतक शामिल था।
यह भी पढ़ें

क्या ये एमएस धोनी का आखिरी सीजन होगा? रॉबिन उथप्पा का बड़ा बयान

2022 का सीजन राजस्थान के लिए खेला

आईपीएल 2022 से पहले आरसीबी ने देवदत्‍त पडिक्‍कल को रिलीज कर दिया। आईपीएल 2022 के ऑक्‍शन में राजस्थान रॉयल्स ने उन्‍हें 7.75 करोड़ रुपये में खरीदा। उसके बाद पडिक्‍कल ने दो सीजन में राजस्‍थान रॉयल्‍स के लिए 28 मैचों में 24.11 के औसत से 637 रन ही बना सके।

पिछले सीजन में एलएसजी के लिए खेले

आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स ने राजस्‍थान रॉयल्‍स से पडिक्‍कल को ट्रेड किया, लेकिन ये सीजन उनके लिए काफी चुनौतीपूर्ण रहा। वह एलएसजी के लिए 7 मैचों में महज 5.43 के औसत से सिर्फ 38 रन ही बना सके। इस वजह से उन्‍हें एलएसजी ने रिलीज कर दिया। आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में आरसीबी ने एक बार फिर अपनी टीम में शामिल किया।

Hindi News / Sports / Cricket News / IPL 2025 से पहले गजब की फॉर्म में दिखा RCB का ये बल्‍लेबाज, इंट्रा स्‍क्‍वॉड मैच में खेली विस्‍फोटक पारी

ट्रेंडिंग वीडियो