वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के सह-मालिक हैं अजय देवगन
यह बताना जरूरी है कि बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स टी20 टूर्नामेंट के सह-मालिक हैं। पिछले साल टूर्नामेंट के उद्घाटन सीजन के दौरान उन्हें बर्मिंघम के एजबेस्टन में देखा गया था। वहीं, इस बार भले ही भारत-पाकिस्तान का मुकाबला रद्द कर दिया गया हैं। लेकिन फैंस इस बात लेकर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं कि अजय देवगन ने इस इवेंट के दौरान पाकिस्तानी चैंपियन शाहिद अफरीदी से मुलाकात की है।
पहलगाम आतंकी हमले के शाहिद अफरीदी ने उगला था जहर
बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना की ओर से पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया था, जिसे ऑपरेशन सिंदूर का नाम दिया गया था। उस दौरान पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने भारतीय सेना को लेकर कुछ अपमानजनक टिप्पणियां की थीं। इतना ही नहीं उन्होंने सीजफायर के बाद विक्ट्री परेड भी निकाली थी। भारतीय फैंस इस बात से नाराज हैं कि आखिर अजय देवगन इतने पर भी शाहिद अफरीदी से कैसे मिल सकते हैं?
वायरल तस्वीरों के पीछे का सच
अजय देवगन ने शाहिद अफरीदी से मुलाकात के साथ बातचीत की थी। ये बात सच है, लेकिन ये मुलाकात 2025 में नहीं हुई। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरें पिछले साल टूर्नामेंट के उद्घाटन सीजन के दौरान एक-दूसरे से बातचीत की हैं। जब टूर्नामेंट के सहमालिक अजय देवगन एजबेस्टन गए थे। उस दौरान फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को हराकर खिताब जीता था।
शिखर धवन बोले- 11 मई को खेलने से किया था मना
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 में वापसी करते हुए शिखर धवन, इरफान पठान, यूसुफ पठान, हरभजन सिंह और सुरेश रैना समेत कई पूर्व भारतीय क्रिकेटरों ने मुकाबले की पूर्व संध्या पर पाकिस्तान के खिलाफ मैच से अपना नाम वापस ले लिया था। जिसके बाद इन क्रिकेटरों के वहां खेलने जाने पर भी सवाल उठाए गए। इस पर शिखर धवन ने स्पष्ट किया है कि उन्होंने 11 मई को ही आयोजकों को पाकिस्तान के खिलाफ मैच नहीं खेलने की जानकारी दे दी थी।