37 साल बाद लॉर्ड्स में हुआ ऐसा
जो रूट के टेस्ट करियर में यह पहला मौका है जब वह दिन का खेल खत्म होने पर 99 रन बनाकर नाबाद रहे हो, वहीं लॉर्ड्स के मैदान पर घटी यह मात्र दूसरी घटना है। पहली बार ऐसा 1988 में एलन लैम्ब के साथ हुआ था जब वह वेस्टइंडीज के खिलाफ एक टेस्ट मैच में नाबाद 99 रन बनाकर लौटे थे। वहीं जो रूट ने 37 साल बाद इस लिस्ट में अपनी जगह बनाई थी।
रूट का ‘90+ नाबाद’ पर दिन खत्म करने का दूसरा मौका
जो रूट के टेस्ट करियर में यह दूसरी बार है जब उन्होंने 90 प्लस के स्कोर के साथ दिन समाप्त किया है। इससे पहले 2014 में भारत के खिलाफ ओवल टेस्ट में रूट ने दिन का खेल 92 रन के स्कोर पर खत्म किया था। अगले दिन उन्होंने वह पारी 149 रन पर नाबाद पूरी की थी।
रूट से पहले 17 बल्लेबाज रेह चुके हैं 99 पर नाबाद
वहीं टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में इससे पहले 17 बार ऐसा हो चुका है जब खिलाड़ी 99 के स्कोर पर दिन के अंत तक नाबाद रहे हो। हालांकि रूट के लिए अच्छी खबर यह है कि इन 17 में से एक भी बार बल्लेबाज शतक से नहीं चूका। मतलब यह है कि जब-जब कोई खिलाड़ी दिन के अंत में नाबदा 99 रन बनाकर पवेलियन लौटा है उसने अगले दिन आकर अपना शतक पूरा किया है। उम्मीद है कि रूट इस रिकॉर्ड को बरकरार रखेंगे। बता दें इंग्लैंड ने गुरुवार को दिन का खेल समाप्त होने के समय चार विकेट पर 251 रन बना लिये है। रूट 191 गेंद में नौ चौकों की मदद से 99 रन और स्टोक्स 102 गेंद में नाबाद 39 रन बनाकर क्रीज़ पर टीके हुए हैं। दोनों पांचवें विकेट के लिए अब तक 79 रन की साझेदारी कर चुके हैं।