scriptEng vs Ind: इस भारतीय तेज गेंदबाज का चौथे टेस्ट से बाहर होना तय! तो आकाश दीप की उपलब्धता पर भी संशय | England vs India 4th Test arshdeep singh likely to be ruled out of Manchester Test Akash Deep | Patrika News
क्रिकेट

Eng vs Ind: इस भारतीय तेज गेंदबाज का चौथे टेस्ट से बाहर होना तय! तो आकाश दीप की उपलब्धता पर भी संशय

Arshdeep Singh likely to be ruled out: भारत और इंग्लैंड के बीच 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट से तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह का हाथ में टांके की वजह बाहर होना लगभग तय है। वहीं, आकाश दीप कमर में दर्द के कारण खेलने के लिए फिट होंगे या नहीं, यह भी स्पष्ट नहीं है।

भारतJul 20, 2025 / 07:10 am

lokesh verma

Team India

Team India: खिलाडि़यों से मैच की रणनीति साझा करते कप्‍तान शुभमन गिल। (फोटो सोर्स: एक्‍स@/BCCI)

Arshdeep Singh likely to be ruled out of 4th Test: बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट से बाहर होना लगभग तय माना जा रहा है। इस 26 वर्षीय गेंदबाज को गुरुवार को नेट सेशन के दौरान साई सुदर्शन की गेंद को फॉलो-थ्रू में रोकते समय हाथ में कट लगा गया था। उनके हाथ में टांके लगाए गए हैं और अब उनके खेलने के लिए फिट होने की संभावना ना के बराबर है। वहीं, तेज गेंदबाज आकाश दीप की उपलब्धता पर अभी भी संशय बना हुआ है, क्योंकि वह कमर में दर्द से जूझ रहे हैं। आकाश दीप ने मैनचेस्टर रवाना होने से पहले भारतीय टीम के नेट सेशन में गेंदबाजी नहीं की थी।

संबंधित खबरें

संभवतः चौथे टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध नहीं

इंडियन एक्सप्रेस ने एक सूत्र के हवाले से बताया कि उनके हाथ में टांके लगे हैं और संभवतः वह चौथे टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। भारतीय टीम देखेगी कि वह पांचवें टेस्ट के लिए तैयार हैं या नहीं। अर्शदीप को अभी तक टेस्ट क्रिकेट में डेब्‍यू करने का मौका नहीं मिल सका है। पहले माना जा रहा था कि टीम प्रबंधन किसी तेज गेंदबाज को आराम देगा तो उन्‍हें ही खिलाया जाएगा।
बता दें कि इससे पहले भारत के सहायक कोच रयान टेन डोशेट ने कहा था कि अर्शदीप को गेंदबाजी करते समय एक गेंद लगी, साई ने गेंद को मारा और उन्होंने उसे रोकने की कोशिश की और यह सिर्फ़ एक कट है। इसलिए हमें देखना होगा कि कट कितना गहरा है।

आकाश दीप लॉर्ड्स टेस्‍ट के चौथे दिन हुए थे इंजर्ड!

वहीं, लॉर्ड्स में तीसरे टेस्ट के चौथे दिन इंग्लैंड की पारी के 28वें ओवर में आकाश दीप बेचैनी महसूस करने के बाद ड्रेसिंग रूम चले गए। टीम के फिजियो उनके साथ थे, लेकिन तेज गेंदबाज़ ने अपनी कमर पकड़ ली और मुंह बनाया। 28 वर्षीय इस खिलाड़ी को लगातार चोटों का सामना करना पड़ा है, जिसके कारण वह 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी और 2025 के आईपीएल सीज़न से बाहर हो गए थे। ड्रेसिंग रूम में इलाज के बाद वह मैदान पर लौट आए, लेकिन उस दिन गेंदबाज़ी नहीं की।

ऋषभ पंत की चोट भी चिंता का विषय

विकेटकीपर ऋषभ पंत की चोट को लेकर मेहमान टीम पहले से ही चिंतित है। लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान जसप्रीत बुमराह की लेग साइड की ओर जाती गेंद को पकड़ने की कोशिश में उनकी बाएं हाथ की तर्जनी उंगली में चोट लग गई। पंत दर्द से कराह रहे थे और उन्होंने बाकी टेस्ट में विकेटकीपिंग नहीं की।

Hindi News / Sports / Cricket News / Eng vs Ind: इस भारतीय तेज गेंदबाज का चौथे टेस्ट से बाहर होना तय! तो आकाश दीप की उपलब्धता पर भी संशय

ट्रेंडिंग वीडियो