scriptChampions Trophy 2025 के लिए एक्सपर्ट्स ने चुनी भारतीय टीम, जानें किसे दी जगह और किसका काटा पत्ता | experts pick indian team squad for champions trophy 2025 | Patrika News
क्रिकेट

Champions Trophy 2025 के लिए एक्सपर्ट्स ने चुनी भारतीय टीम, जानें किसे दी जगह और किसका काटा पत्ता

Indian Team for Champions Trohpy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने 15 सदस्‍यीय भारतीय टीम चुनी है। आइये आपको भी बताते हैं कि किस-किस खिलाड़ी को जगह मिली है और किसे बाहर किया गया है।

नई दिल्लीJan 15, 2025 / 11:33 am

lokesh verma

Indian Team for Champions Trohpy 2025
Indian Team for Champions Trohpy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 8 में से 6 टीमों के स्‍क्‍वॉड का ऐलान हो चुका है। हालांकि अभी तक टीम इंडिया का ऐलान नहीं हो सका है। 19 जनवरी को चयन समिति की बैठक के बाद बीसीसीआई टीम की घोषणा कर सकता है। सेलेक्टर्स के टीम चुनने से पूर्व कुछ एक्सपर्ट्स ने टीम इंडिया का चयन किया है। एक्सपर्ट्स ने जो 15 सदस्यीय टीम चुनी है, चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की लगभग ऐसी ही टीम उतारी जा सकती है। आइये आपको भी बताते हैं कि एक्सपर्ट्स ने कौन-कौन से खिलाड़ी को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में जगह दी है।

पंत और संजू दोनों को दी टीम में जगह

दरअसल, स्टार स्पोर्ट्स के एक्सपर्ट्स ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया का चुनाव किया है। जिसमें सिर्फ एक स्पिन ऑलराउंडर के साथ दो स्पिनर को जगह दी गई है। इसके साथ ही तीन तेज गेंदबाजों और दो तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर का भी चयन किया है। इसके अलावा दो विकेटकीपर-बल्लेबाज के साथ 6 प्रोपर बल्‍लेबाजों को भारतीय क्रिकेट टीम के लिए चुना है। इस तरह एक्सपर्ट्स ने एक मजबूत 15 सदस्यीय स्‍क्‍वॉड चुना है। लगभग ऐसी ही टीम बीसीसीआई के चयनकर्ता भी चुन सकते हैं, क्‍योंकि एक्सपर्ट्स की ओर से चुने गए खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के सबसे बड़े दावेदार माने जा रहे हैं।

एक्सपर्ट्स टीम में हो सकते हैं ये बदलाव

एक्सपर्ट्स ने जो टीम चुनी है, उसमें नितीश रेड्डी के नाम पर संशय है, क्‍योंकि उन्‍होंने हार्दिक पंड्या के साथ नितीश को टीम में जगह दी है। अगर पंड्या फिट नहीं होते तो रेड्डी का खेलना बनता है। ऐसे में सेलेक्‍टर एक और स्पिनर रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती या फिर वॉशिंगटन सुंदर को चुन सकते हैं। वहीं, मोहम्मद सिराज की जगह अर्शदीप सिंह को भी मौका मिल सकता है, जिनका टी20 क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन रहा है।
यह भी पढ़ें

href="https://www.patrika.com/cricket-news/r-ashwin-wants-to-play-more-but-not-as-part-of-indian-dressing-room-19316550" target="_blank" rel="noopener">अश्विन ने संन्‍यास के बाद पहली बार किया बड़ा खुलासा, बोले- मैं और खेलना चाहता था, लेकिन…

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए एक्सपर्ट ने चुनी ये भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।

Hindi News / Sports / Cricket News / Champions Trophy 2025 के लिए एक्सपर्ट्स ने चुनी भारतीय टीम, जानें किसे दी जगह और किसका काटा पत्ता

ट्रेंडिंग वीडियो