फिल्डिंग के दौरान लग गई थी चोट
बता दें कि
चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मुकाबले में बुधवार को न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज विल यंग ने शाहीन अफरीदी की गेंद को कवर्स की तरफ ड्राइव किया था। गेंद पीछा कर पकड़ने के बाद जमान ने गेंद को बाबर आजम को थ्रो किया, लेकिन तुरंत ही पीठ के निचले हिस्से में दर्द के चलते वह वहीं बैठ गए। ज़मान ने संकेत दिया कि उन्हें बदलने की ज़रूरत है। इसके बाद वह फ़िज़ियो के साथ मैदान से बाहर चले गए।
चोट के बावजूद नंबर-4 पर उतरे
जमान ने फिल्डिंग के दौरान बाद में मैदान पर लौटने की कोशिश की, लेकिन फिर से मैदान से बाहर चले गए। इसके बाद जब पाकिस्तान के बल्लेबाज न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के सामने संघर्ष कर रहे थे तो जमान नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने आए, लेकिन वह भी संघर्ष करते रहे और 41 गेंदों पर सिर्फ़ 24 रन बना सके। जल्द होगी रिप्लेसमेंट की घोषणा!
फखर जमान की चोट को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने कहा कि उनकी मांसपेशियों में मोच की जांच की जा रही है और आगे की जानकारी उचित समय पर दी जाएगी। वहीं, अब सामने आ रही रिपोर्ट के अनुसार, फखर जमान को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया है। साथ ही रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि आईसीसी जल्द ही उनके रिप्लेसमेंट की आधिकारिक घोषणा करेगा।