अफगानिस्तान की टीम भी पहुंचेगी सेमीफाइनल में!
वसीम अकरम ने टेन स्पोर्ट्स पर एक शो में
चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चार टीमों के नाम बताए हैं। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में जगह बनाएगा तो दूसरी टीम भारत की होगी। उन्होंने कहा कि भारत एक कमाल की टीम है। उसके हर विभाग अच्छे खिलाड़ी मौजूद हैं। इसके साथ ही मैं अफगानिस्तान की टीम को सेमीफाइनल में पहुंचते देखना चाहता हूं। हालांकि साउथ अफ्रीका को भी मैं एक बड़ा दावेदार मानता हूं, लेकिन अफगानिस्तान के साथ जाना चाहूंगा।
बोले- दिल से पाकिस्तान के साथ, लेकिन पहुंचेगी न्यूजीलैंड
उन्होंने कहा कि इसके साथ ही मैंने पाकिस्तान और न्यूजीलैंड को भी सेमीफाइनल का दावेदार माना है। दिल से पाकिस्तान के साथ हूं, लेकिन रिकॉर्ड देखकर लगता है कि न्यूजीलैंड की टीम सेमीफाइनल में पहुंचेगी। इस तरह वसीम अकरम ने चैंपियंस ट्रॉफी में पहुंचने वाली जिन टीमों के नाम बताए हैं। उसमें ग्रुप ए से भारत और न्यूजीलैंड हैं तो वहीं ग्रुप बी से ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान है। हर विभाग में कमजोर पाकिस्तान
बता दें कि डिफेंडिंग चैंपियन पाकिस्तान उद्घाटन मुकाबले के दौरान हर विभाग में कमजोर नजर आई। पाकिस्तान के गेंदबाजों की कीवी बल्लेबाजों ने जमकर धुनाई की। पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने करीब 7 की इकॉनमी से रन लुटाए और कोई विकेट नहीं ले सके तो वहीं, हारिस रऊफ ने 8.30 की इकॉनमी से रन लुटाए। वहीं, पाकिस्तान के खिलाडि़यों की फिल्डिंग भी इस मैच में दोयम दर्जे रही। जबकि बल्लेबाज भी एक-एक रन के लिए तरसते दिखे। उनकी हार की सबसे बड़ी वजह 159 डॉट बॉल रहीं।