हार्दिक पंड्या ने रचा इतिहास
भारत के हरफनमौला
क्रिकेटर हार्दिक पंड्या ने आरसीबी के खिलाफ जहां शानदार गेंदबाजी करते हुए दो विकेट अपने नाम किए। वहीं, उन्होंने बल्ले से भी कमान का प्रदर्शन किया। उन्होंने महज 15 गेंदों पर तीन चौके और चार छक्कों की मदद से 42 रन की पारी खेली। इसके साथ ही हार्दिक टी20 क्रिकेट के इतिहास में 5 हजार से ज्यादा रन और 200 विकेट चटकाने वाले खिलाडि़यों के क्लब में शामिल हो गए हैं। इस मुकाम को हासिल करने वाले वह भारत के पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
टॉप पर रवि बोपारा
बता दें कि टी20 में सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा विकेट लेने का वर्ल्ड रिकॉर्ड इंग्लैंड के ऑलराउंडर रवि बोपारा के नाम दर्ज है। बोपारा ने टी20 में 9486 रन के साथ 291 विकेट हासिल किए हैं। इसके बाद दूसरे नंबर बोपारा के हमवतन समित पटेल हैं, जिन्होंने बल्ले से 6673 रन के साथ गेंद से 352 विकेट चटकाए। इस मामले हार्दिक पंड्या 12 नंबर पर हैं।