scriptवह इसका लंबे समय से इंतजार कर रहे थे… हरमनप्रीत कौर ने अपने पिता को समर्पित किया शतक | Harmanpreet Kaur dedicated her century to her father Ind W vs Eng W 3rd ODI Highlights | Patrika News
क्रिकेट

वह इसका लंबे समय से इंतजार कर रहे थे… हरमनप्रीत कौर ने अपने पिता को समर्पित किया शतक

Harmanpreet Kaur on Fastest Century: भारतीय महिला टीम की कप्‍तान हरमनप्रीत कौर ने भारत की ओर से दूसरा सबसे तेज शतक लगाने पर कहा कि मैं यह पारी अपने पिता को समर्पित करना चाहती हूं, वह इस तरह की पारी का लंबे समय से इंतज़ार कर रहे थे।

भारतJul 23, 2025 / 09:34 am

lokesh verma

Harmanpreet Kaur on Fastest Century

Harmanpreet Kaur on Fastest Century: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्‍तान हरमनप्रीत कौर। (फोटो सोर्स: एक्‍स@/BCCIwomen)

Harmanpreet Kaur on Fastest Century: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ 2-1 से वनडे सीरीज जीतते हुए इतिहास रच दिया है। टीम इंडिया ने चेस्टर-ले-स्ट्रीट में खेले गए तीसरे वनडे मैच को 13 रन से अपने नाम किया। ऐसा पहली बार है, जब भारत की महिला टीम ने इंग्लैंड के एक ही दौरे पर सीमित ओवरों की दोनों सीरीज जीतीं हैं। चेस्टर-ले-स्ट्रीट में खेले गए तीसरे वनडे जीत में भारतीय कप्‍तान हरमनप्रीत कौर ने अहम भूमिका निभाई, जिन्‍होंने सिर्फ 82 गेंदों पर 14 चौकों की मदद से 102 रन की पारी खेली। हरमन ने अपनी इस पारी को अपने पिता को समर्पित किया है। इस ऐतिहासिक जीत के बाद हरमन ने क्‍या कहा आइये जानते हैं।

प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब भी जीता

प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब के साथ सीरीज जीतने के बाद भारतीय कप्तान हम सभी के लिए यह एक शानदार पल है। पूरी सीरीज़ में हमने जिस तरह का प्रदर्शन किया, उससे मैं बहुत खुश हूं। हम मैदान पर अपना सर्वश्रेष्ठ दे रहे हैं और एक टीम के रूप में अच्छा तालमेल बिठा रहे हैं। श्री चरणी और क्रांति गौड़ को WPL में अच्छा अनुभव मिला और यहीं हमने सोचा कि अगर हम उन्हें मौका देंगे, तो वे देश के लिए भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे। 

‘मैं यह पारी अपने पिता को समर्पित करना चाहती हूं’

यह हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण मैच था और मैं यह पारी अपने पिता को समर्पित करना चाहती हूं, वह इस तरह की पारी का लंबे समय से इंतज़ार कर रहे थे। मैं थोड़ा दबाव में थी और टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करना चाहती थी और जब आप कड़ी मेहनत करते हैं तो सही समय पर अच्छा प्रदर्शन करने का मौका मिलता है। विकेट बल्लेबाजी के लिए अच्छा था। 

‘विश्व कप में भी इसी लय को जारी रखना चाहेंगे’

उन्‍होंने आगे कहा‍ कि दीप्ति हमेशा महत्वपूर्ण विकेट लेने वाली खिलाड़ी हैं और सब कुछ योजना के अनुसार हुआ, मैं वाकई बहुत खुश हूं। विश्व कप के लिए खुद को तैयार करने के लिए यह सीरीज बहुत महत्वपूर्ण थी। विश्व कप से पहले हमें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे मैच खेलने हैं और हम अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं और विश्व कप में भी इसी लय को जारी रखना चाहते हैं।

भारत के लिए सबसे तेज वनडे शतक (गेंदों के हिसाब से)

70- स्मृति मंधाना बनाम आयरलैंड, राजकोट 2025
82- हरमनप्रीत कौर बनाम इंग्लैंड, चेस्टर-ले-स्ट्रीट 2025
85- हरमनप्रीत कौर बनाम दक्षिण अफ्रीका, बेंगलुरु 2024
89- जेमिमा रोड्रिग्स बनाम दक्षिण अफ्रीका, कोलंबो, रॉयल्स 2025

Hindi News / Sports / Cricket News / वह इसका लंबे समय से इंतजार कर रहे थे… हरमनप्रीत कौर ने अपने पिता को समर्पित किया शतक

ट्रेंडिंग वीडियो