scriptICC ODI Rankings: Shubman Gill नंबर-1 ODI बल्लेबाज, ऑलराउंडर Michael Bracewell टॉप-5 में शामिल | ICC Rankings: New Zealamd allrounder Michael Bracewell moves into top 5, Shubman Gill remains top ODI batter | Patrika News
क्रिकेट

ICC ODI Rankings: Shubman Gill नंबर-1 ODI बल्लेबाज, ऑलराउंडर Michael Bracewell टॉप-5 में शामिल

ICC ODI Rankings: आईसीसी वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में शुभमन गिल शीर्ष पर बने हुए हैं। पाकिस्तान के बाबर आजम और भारत के कप्तान रोहित शर्मा क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं।

भारतApr 09, 2025 / 04:30 pm

satyabrat tripathi

ICC ODI Rankings: न्यूजीलैंड के कार्यवाहक कप्तान माइकल ब्रेसवेल (Michael Bracewell) पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे वनडे में जीत के बाद ICC पुरुष ऑलराउंडर रैंकिंग में शीर्ष-5 में पहुंच गए हैं। 34 वर्षीय बल्लेबाज, जिन्होंने न्यूजीलैंड की ओर से पाकिस्तान के खिलाफ 3-0 की सीरीज स्वीप में अंतिम वनडे में शानदार अर्द्धशतक समेत बल्ले से 85 रन का योगदान दिया, 246 रेटिंग अंकों के साथ ऑलराउंडर सूची में 5वें स्थान पर पहुंच गए, जिससे वे हमवतन मिशेल सैंटनर के साथ श्रेणी में सर्वोच्च रैंकिंग वाले कीवी बन गए। अंतिम वनडे में छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए। ऑलराउंडर की 40 गेंदों में एक चौके और छह छक्कों सहित 59 रनों की धमाकेदार पारी ने ब्लैक कैप्स को आगे बढ़ाया और उन्होंने अपने 42 ओवरों में 264/8 रन बनाए। ब्रेसवेल यहीं नहीं रुके, उन्होंने फहीम अशरफ का विकेट भी लिया और अपने आठ ओवरों में 39 रन देकर 1 विकेट चटकाया।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें

CSK Playoffs Scenario in IPL 2025: सीएसके के पास बचे 9 मैच, प्लेऑफ्स में पहुंचने के लिए कम से कम जीतने होंगे इतने मैच

ICC की रिपोर्ट के अनुसार, बेन सियर्स के शानदार 5 विकेट की बदौलत घरेलू टीम ने 43 रन से जीत दर्ज की और सीरीज अपने नाम कर ली। बल्ले से उनके धमाकेदार प्रदर्शन की बदौलत वे बल्लेबाजों की रैंकिंग में 12 पायदान ऊपर चढ़कर 89वें स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि गेंदबाजों की रैंकिंग में वे 18वें स्थान पर बरकरार है।
वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है। भारत के शुभमन गिल ने अपना पहला स्थान बरकरार रखा है, जबकि पाकिस्तान के बाबर आजम और भारत के कप्तान रोहित शर्मा क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों में शानदार प्रदर्शन करने वाले पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान दो पायदान ऊपर चढ़कर बल्लेबाजी रैंकिंग में 21वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
न्यूजीलैंड के बेन सीयर्स गेंदबाजों के लिए सबसे बड़ा बदलाव रहे, उन्होंने पांच विकेट लेकर तीन मैचों में कुल 10 विकेट चटकाए, जिससे उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब मिला। गेंदबाजी रैंकिंग में वे 64 पायदान ऊपर चढ़कर शीर्ष 100 में पहुंच गए।

Hindi News / Sports / Cricket News / ICC ODI Rankings: Shubman Gill नंबर-1 ODI बल्लेबाज, ऑलराउंडर Michael Bracewell टॉप-5 में शामिल

ट्रेंडिंग वीडियो