scriptICC का अजीबोगरीब फरमान! ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका छोड़ेंगे पाकिस्तान, अचानक दुबई भेजने का लिया फैसला | ICC To Send Australia And South Africa Teams To Dubai, For Preparation Of Semifinals against India in Champions Trophy 2025 | Patrika News
क्रिकेट

ICC का अजीबोगरीब फरमान! ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका छोड़ेंगे पाकिस्तान, अचानक दुबई भेजने का लिया फैसला

आईसीसी ने ग्रुप-बी से ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की टीमों को दुबई भेजने का फैसला लिया है, ताकी भारत के खिलाफ मुकाबले के लिए उन्हें ज्यादा से ज्यादा तैयारी करने का मौका मिल सके।

भारतMar 01, 2025 / 06:29 pm

Siddharth Rai

Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के चार सेमीफाइनलिस्ट तय हो गए हैं। वनडे वर्ल्ड कप 2023 की तरह इस बार भी भारत, न्यूज़ीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल जगह बनाई है। इसी बीच इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने ग्रुप-बी से क्वालीफाई करने वाली टीमों के लिए अजीबोगरीब फरमान सुनाया है। पहले सेमीफाइनल मुक़ाबले से पहले आईसीसी ने दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया को दुबई जाने के लिए कहा है।

संबंधित खबरें

भारत अपना सेमीफाइनल मुकाबला दुबई में खेलेगा, जबकि दूसरा सेमीफाइनल लाहौर में खेला जाएगा। हालांकि, अभी तक यह तय नहीं हो सका है कि कौन सी टीम सेमीफाइनल में किससे भिड़ेगी। ऐसे में आईसीसी ने ग्रुप-बी से ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की टीमों को दुबई भेजने का फैसला लिया है, ताकी भारत के खिलाफ मुकाबले के लिए उन्हें ज्यादा से ज्यादा तैयारी करने का मौका मिल सके।
रविवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच लीग स्टेज का आखिरी मुक़ाबला खेला जाएगा। जिसके बाद यह तय होगा कि भारत से कौन सी टीम सेमीफाइनल में भिड़ेगी। ऐसे में आईसीसी ग्रुप-बी की टीमों की तैयारी को लेकर कोई कोताही नहीं बरतना चाहता। इसलिए दोनों ही टीमों को दुबई भेजा जाएगा।
भारत और न्यूजीलैंड के मुक़ाबले के बाद एक टीम दुबई में भारत से सामना करने के लिए रुकेगी। वहीं दूसरी टीम न्यूजीलैंड का सामना करने के लिए सीधे वहीं से लाहौर के लिए रवाना होगी। पहला सेमीफाइनल 4 मार्च को दुबई में खेला जाएगा। वहीं दूसरा मुक़ाबला 5 मार्च को लाहोर में होगा। अगर भारत सेमीफाइनल जीतता है तो फाइनल दुबई में ही खेला जाएगा। ऐसा नहीं होने पर फाइनल लाहौर में खेला जाएगा। फ़ाइनल मुक़ाबला 9 मार्च को खेला जाएगा।

Hindi News / Sports / Cricket News / ICC का अजीबोगरीब फरमान! ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका छोड़ेंगे पाकिस्तान, अचानक दुबई भेजने का लिया फैसला

ट्रेंडिंग वीडियो