scriptNZ vs PAK 3rd ODI: न्यूजीलैंड के फील्डर ने इमाम उल हक को मारा ऐसा थ्रो, एम्बुलेंस से जाना पड़ा बाहर, क्रिकेट जगत में मची सनसनी | imam ul haq left field by ambulance for additional treatment in pakistan vs new zealand 3rd odi | Patrika News
क्रिकेट

NZ vs PAK 3rd ODI: न्यूजीलैंड के फील्डर ने इमाम उल हक को मारा ऐसा थ्रो, एम्बुलेंस से जाना पड़ा बाहर, क्रिकेट जगत में मची सनसनी

NZ vs PAK, Imam Injury Update: पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज को जबड़े में चोट लगने की वजह से तुरंत मैदान छोड़ना पड़ा। उन्हें एम्बुलेंस से बाहर ले जाया गया है।

भारतApr 05, 2025 / 12:06 pm

Vivek Kumar Singh

nz vs pak imam ul haq
Imam Ul Haq vs New Zealand: पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज इमाम-उल-हक को न्यूजीलैंड के खिलाफ माउंट माउंगानुई के बे ओवल में खेले जा रहे तीसरे वनडे के बीच मैच से एम्बुलेंस से बाहर ले जाना पड़ा। इस घटना के बाद क्रिकेट जगत में सनसनी मच गई है। हर क्रिकेट प्रेमी उनके ठीक होने की कामना कर रहा है। न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे तीसरे वनडे के तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर यह हादसा हुआ। न्यूजीलैंड के खिलाड़ी ने नॉन-स्ट्राइकर एंड पर थ्रो किया लेकिन गेंद इमाम के जबड़े में जा लगी। चोट लगने के बाद इमाम को एम्बुलेंस से मैदान के बाहर ले जाया गया।
इमाम ने मैच के तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर विलियम विलियम ओरोर्की की गेंद को ऑफ-साइड की ओर खेला और सिंगल के लिए दौड़ गए। हालांकि, फील्डर का थ्रो इमाम के हेलमेट से होते हुए सीधे उनके जबड़े पर लगा। दर्द से कराहते हुए इमाम ने तुरंत अपना हेलमेट उतारा और गेंद को हटाया और फिर अपने जबड़े को पकड़ लिया। मैदान पर मौजूद मेडिकल स्टाफ ने उनकी देखभाल की और आगे की जांच के बाद उन्हें अतिरिक्त उपचार के लिए एम्बुलेंस के जरिए मैदान से बाहर भेज दिया। जब ये हादसा हुआ, उस समय इमाम ने सात गेंदों पर सिर्फ एक रन बनाकर खेल रहे थे।

तीसरे ओवर की तीसरी गेंद का हाल

विलियम ओरोर्की ने तीसरे ओवर की तीसरी गेंद ऑफ पर थोड़ी शॉर्ट डाली, इमाम ने गेंद को ऑफ साइड में मारा और सिंगल लिया। फील्डर ने उस सिंगल को बचाने के इरादे से गेंदबाज के छोर पर तेजतर्तार थ्रो किया गया और गेंद बल्लेबाज के हेलमेट में फंस गई। इमाम ने तुरंत अपना हेलमेट उतार दिया, गेंद को हटा दिया और उन्होंने अपना जबड़ा पकड़ लिया। फिजियो उन्हें देखने के लिए मैदान में आ गए हैं। दर्द इतना बढ़ गया कि इमाम सहन नहीं कर पा रहे थे और उन्हेंन एम्बुलेंस से मैदान के बाहर ले जाया गया। इमाम रिटायर्ड हर्ट हो गए और बाबर आजम नए बल्लेबाज क्रीज पर आए। उनकी जगह उस्मान खान को कन्कशन सब्सटीट्यूट लिया गया है।
इस सीरीज में पाकिस्तान अपने पहले दोनों मुकाबले हार चुका है। तीसरे मैच में उन्हें जीत के लिए 269 रन बनाने थे। शानदार शुरुआत के बावजूद पाकिस्तान की बल्लेबाजी लाइनअप फिर से बिखर गई। खबर लिखे जाने तक पाकिस्तान ने 38 ओवर में 8 विकेट गंवा दिए थे और जीत के लिए उन्होंने अभी 24 गेंदों में 52 रन की जरूरत थी।

Hindi News / Sports / Cricket News / NZ vs PAK 3rd ODI: न्यूजीलैंड के फील्डर ने इमाम उल हक को मारा ऐसा थ्रो, एम्बुलेंस से जाना पड़ा बाहर, क्रिकेट जगत में मची सनसनी

ट्रेंडिंग वीडियो