इमाम ने मैच के तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर विलियम विलियम ओरोर्की की गेंद को ऑफ-साइड की ओर खेला और सिंगल के लिए दौड़ गए। हालांकि, फील्डर का थ्रो इमाम के हेलमेट से होते हुए सीधे उनके जबड़े पर लगा। दर्द से कराहते हुए इमाम ने तुरंत अपना हेलमेट उतारा और गेंद को हटाया और फिर अपने जबड़े को पकड़ लिया। मैदान पर मौजूद मेडिकल स्टाफ ने उनकी देखभाल की और आगे की जांच के बाद उन्हें अतिरिक्त उपचार के लिए एम्बुलेंस के जरिए मैदान से बाहर भेज दिया। जब ये हादसा हुआ, उस समय इमाम ने सात गेंदों पर सिर्फ एक रन बनाकर खेल रहे थे।
तीसरे ओवर की तीसरी गेंद का हाल
विलियम ओरोर्की ने तीसरे ओवर की तीसरी गेंद ऑफ पर थोड़ी शॉर्ट डाली, इमाम ने गेंद को ऑफ साइड में मारा और सिंगल लिया। फील्डर ने उस सिंगल को बचाने के इरादे से गेंदबाज के छोर पर तेजतर्तार थ्रो किया गया और गेंद बल्लेबाज के हेलमेट में फंस गई। इमाम ने तुरंत अपना हेलमेट उतार दिया, गेंद को हटा दिया और उन्होंने अपना जबड़ा पकड़ लिया। फिजियो उन्हें देखने के लिए मैदान में आ गए हैं। दर्द इतना बढ़ गया कि इमाम सहन नहीं कर पा रहे थे और उन्हेंन एम्बुलेंस से मैदान के बाहर ले जाया गया। इमाम रिटायर्ड हर्ट हो गए और बाबर आजम नए बल्लेबाज क्रीज पर आए। उनकी जगह उस्मान खान को कन्कशन सब्सटीट्यूट लिया गया है। इस सीरीज में पाकिस्तान अपने पहले दोनों मुकाबले हार चुका है। तीसरे मैच में उन्हें जीत के लिए 269 रन बनाने थे। शानदार शुरुआत के बावजूद पाकिस्तान की बल्लेबाजी लाइनअप फिर से बिखर गई। खबर लिखे जाने तक पाकिस्तान ने 38 ओवर में 8 विकेट गंवा दिए थे और जीत के लिए उन्होंने अभी 24 गेंदों में 52 रन की जरूरत थी।