scriptIND vs ENG 2nd T20 Highlights: वर्मा ने लगाया भारत को जीत का ‘तिलक’, इंग्लैंड को 2 विकेट से हरा सीरीज में बनाई 2-0 की बढ़त | IND vs ENG 2nd T20 Highlights: tilak verma fifty helped India to beat england by 2 runs in chennai T20 | Patrika News
क्रिकेट

IND vs ENG 2nd T20 Highlights: वर्मा ने लगाया भारत को जीत का ‘तिलक’, इंग्लैंड को 2 विकेट से हरा सीरीज में बनाई 2-0 की बढ़त

IND vs ENG: इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान जोस बटलेर की 45 रनों की पारी की मदद से भारत के 166 रनों का लक्ष्य रखा । जवाब में भारत ने 19.2 ओवर में 8 विकेट खोकर इसे हासिल कर लिया।

नई दिल्लीJan 25, 2025 / 10:43 pm

Siddharth Rai

India vs England 2nd T20 Highlights: तिलक वर्मा की बेहतरीन बल्लेबाजी की मदद से भारत ने चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए रोमांचक मुक़ाबले में इंग्लैंड को 2 विकेट से हरा दिया है। वर्मा ने भारत की लड़खड़ाती हुई पारी को एक छोर से संभाले रखा और 55 गेंद पर नाबाद 72 रनों की पारी खेली। उनके इस जोरदार प्रदर्शन के किए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच चुना’ गया।
भारत ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। इंग्लैंड 20 ओवर में नौ विकेट पर 165 रन बनाने में सफल रहा। जवाब में भारत ने 19.2 ओवर में 8 विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। तिलक वर्मा के अलावा वॉशिंगटन सुंदर ने 19 गेंद पर 26 रनों का योगदान दिया। अन्य कोई भारतीय बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया। इंग्लैंड के लिए ब्रायडन कार्स ने चार ओवर में मात्र 29 रन देकर तीन विकेट झटके।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को पहला झटका अभिषेक शर्मा के रूप में लगा। मार्क वुड ने उन्हें LBW आउट कर पवेलियन भेजा, पहले टी20 मैच में शानदार अर्धशतक लगाने वाले अभिषेक बड़ी पारी नहीं खेल सके और छह गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 12 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद जोफ्रा आर्चर ने संजू सैमसन को आउट कर भारत को दूसरा झटका दिया। जोफ्रा ने उन्हें ब्रायडन कार्स के हाथों बाउंड्री पर कैच कराया। भारत ने इस तरह 19 रन के स्कोर पर दो विकेट गंवा दिए। सैमसन सात गेंदों पर पांच रन बनाए।
सूर्यकुमार यादव एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए और कार्स की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। सूर्यकुमार ने सात गेंदों पर 12 रन बनाए। इसके तुरंत बाद कार्स ने ध्रुव जुरेल को रहमान अहमद के हाथों कैच आउट करा पवेलियन भेजा। जुरेल ने पांच गेंदों पर चार रन बनाए। भारत को पांचवां झटका हार्दिक पांड्या के रूप में लगा। वह सिर्फ सात रन बनाकर ओवरटन की गेंद पर विकेट कीपर साल्ट को कैच दे बैठे।
भारत को सातवां झटका लियाम लिविंगस्टोन ने दिया। उन्होंने अक्षर पटेल को बैन डाकेट के हाथों कैच आउट कराया। वह सिर्फ दो रन बना सके। आदिल राशिद ने अर्शदीप सिंह को जोफ्रा आर्चर के हाथों कैच आउट कर भारत को आठवां झटका दिया। अर्शदीप चार गेंदों पर छह रन बनाकर आउट हुए।
इंग्लैंड के लिए कार्स के अलावा जैमी ओवरटन, लियाम लिविंगस्टोन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद और मार्क वुड ने एक – एक विकेट झटके। इस जीत के साथ भारत ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। कोलकाता में खेले गए पहले मुक़ाबले में भारत ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराया था।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs ENG 2nd T20 Highlights: वर्मा ने लगाया भारत को जीत का ‘तिलक’, इंग्लैंड को 2 विकेट से हरा सीरीज में बनाई 2-0 की बढ़त

ट्रेंडिंग वीडियो