आखिरी ओवर में हुआ विवाद
दरअसल, भारत की दूसरी पारी के ऑलआउट होने के बाद सिर्फ कुछ ही मिनट का खेल बाकी था। ऐसे में इंग्लैंड की टीम बल्लेबाज़ी करने उतरी, और बचे हुए वक्त में ज्यादा से ज्यादा दो ओवर ही फेंके जा सकते थे। भारत के लिए पहले ओवर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने किया। बुमराह की तेज तर्रार गेंदबाजी के सामने जैक क्राउली और बैन डाकेट असहज नज़र आए। इंग्लिश बल्लेबाज एक और ओवर फेस नहीं करना चाहते थे। ऐसे में उन्होंने समय खराब करना शुरू कर दिया।
क्राउली ने जानबूझकर देरी की
जैक क्राउली जानबूझकर स्टांस लेने में समय लगा रहे थे। वहीं एक बार तो उन्होंने बुमराह को रनउप लेने के बाद रोक दिया। ओवर की पांचवीं गेंद पर क्राउली ने बुमराह की इस गेंद को डिफेंड करने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनके ग्लव्स में लग गई। जिसके बाद उन्होंने तुरंत ड्रेसिंग रूम की ओर इशारा कर फिजियो को बुला लिया। उनकी इस हरकत से शुभमन गिल बुरी तरह बिफर उठे।
शुभमन गिल का गुस्सा फूटा, स्लेजिंग पर उतरे बुमराह-सिराज
गिल क्राउली के पास गए और उन्हें भद्दे कमेन्ट करने लगे। यह देख डाकेट भी वहां आ गए और उन्होंने भारतीय कप्तान को समझने की कोशिश की। लेकिन तब तक बुमराह और मोहम्मद सिराज भी स्लेजिंग में शामिल हो चुके थे, और तालियां बजाकर इंग्लिश बल्लेबाज़ों को ताने मारने लगे। माहौल और गरमा गया, लेकिन अंपायर ने बीच-बचाव कर किसी तरह आखिरी गेंद डलवाई और दिन का खेल समाप्त हुआ।
ऐसा ही कुछ BGT में भी हुआ था
कुछ इसी तरह की घटना बार्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT)के दौरान सिडनी टेस्ट में हुई थी। तब बुमराह और कोंस्टास दिन के आखिरी ओवर में एक दूसरे से भिड़ गए थे। कोंस्टास ‘डिले टैकटिक’अपना रहे थे और मैच को धीमा कर रहे थे, ताकि एक ओवर और न बल्लेबाजी करनी पड़े। उनकी यह हरकत बुमराह को पसंद नहीं आई थी और वे उन से भिड़ गए थे।