scriptIND vs ENG: दिन खत्म के अंत में अंग्रेजों से भिड़े शुभमन गिल, गुस्से में किए भद्दे कमेन्ट, लॉर्ड्स में जमकर हुआ बवाल, VIDEO | Ind Vs Eng Zak Crawley Shubman Gill Ruckus On Third Day Of Lord Test Match All You Need To know Video | Patrika News
क्रिकेट

IND vs ENG: दिन खत्म के अंत में अंग्रेजों से भिड़े शुभमन गिल, गुस्से में किए भद्दे कमेन्ट, लॉर्ड्स में जमकर हुआ बवाल, VIDEO

क्राउली ने जानबूझकर स्टांस लेने में समय लगाया, और एक बार तो उन्होंने रनअप लेकर आ चुके बुमराह को रोक भी दिया। पांचवीं गेंद पर बुमराह की डिलीवरी उनके ग्लव्स पर लगी, और तुरंत उन्होंने ड्रेसिंग रूम की ओर इशारा कर फिजियो को बुला लिया। इसे देखकर भारतीय कप्तान शुभमन गिल का पारा चढ़ गया।

भारतJul 13, 2025 / 11:26 am

Siddharth Rai

जैक क्राउली और शुभमन गिल के बीच आखिरी ओवर में जमकर विवाद हुआ (Photo – Espncricinfo)

Shubman Gill Ruckus, India vs England 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में बवाल देखने को मिला है। तीसरे दिन के अंत में भारतीय कप्तान शुभमन गिल इंग्लिश बल्लेबाजों से भिड़ गए। दिन के आखिरी ओवर के खेल में मैदान पर जमकर ड्रामा हुआ, गिल इंग्लिश ओपनर जैक क्राउली और बैन डाकेट के बीच जुबानी जंग देखने को मिली।

आखिरी ओवर में हुआ विवाद

दरअसल, भारत की दूसरी पारी के ऑलआउट होने के बाद सिर्फ कुछ ही मिनट का खेल बाकी था। ऐसे में इंग्लैंड की टीम बल्लेबाज़ी करने उतरी, और बचे हुए वक्त में ज्यादा से ज्यादा दो ओवर ही फेंके जा सकते थे। भारत के लिए पहले ओवर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने किया। बुमराह की तेज तर्रार गेंदबाजी के सामने जैक क्राउली और बैन डाकेट असहज नज़र आए। इंग्लिश बल्लेबाज एक और ओवर फेस नहीं करना चाहते थे। ऐसे में उन्होंने समय खराब करना शुरू कर दिया।

क्राउली ने जानबूझकर देरी की

जैक क्राउली जानबूझकर स्टांस लेने में समय लगा रहे थे। वहीं एक बार तो उन्होंने बुमराह को रनउप लेने के बाद रोक दिया। ओवर की पांचवीं गेंद पर क्राउली ने बुमराह की इस गेंद को डिफेंड करने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनके ग्लव्स में लग गई। जिसके बाद उन्होंने तुरंत ड्रेसिंग रूम की ओर इशारा कर फिजियो को बुला लिया। उनकी इस हरकत से शुभमन गिल बुरी तरह बिफर उठे।

शुभमन गिल का गुस्सा फूटा, स्लेजिंग पर उतरे बुमराह-सिराज

गिल क्राउली के पास गए और उन्हें भद्दे कमेन्ट करने लगे। यह देख डाकेट भी वहां आ गए और उन्होंने भारतीय कप्तान को समझने की कोशिश की। लेकिन तब तक बुमराह और मोहम्मद सिराज भी स्लेजिंग में शामिल हो चुके थे, और तालियां बजाकर इंग्लिश बल्लेबाज़ों को ताने मारने लगे। माहौल और गरमा गया, लेकिन अंपायर ने बीच-बचाव कर किसी तरह आखिरी गेंद डलवाई और दिन का खेल समाप्त हुआ।

ऐसा ही कुछ BGT में भी हुआ था

कुछ इसी तरह की घटना बार्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT)के दौरान सिडनी टेस्ट में हुई थी। तब बुमराह और कोंस्टास दिन के आखिरी ओवर में एक दूसरे से भिड़ गए थे। कोंस्टास ‘डिले टैकटिक’अपना रहे थे और मैच को धीमा कर रहे थे, ताकि एक ओवर और न बल्लेबाजी करनी पड़े। उनकी यह हरकत बुमराह को पसंद नहीं आई थी और वे उन से भिड़ गए थे।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs ENG: दिन खत्म के अंत में अंग्रेजों से भिड़े शुभमन गिल, गुस्से में किए भद्दे कमेन्ट, लॉर्ड्स में जमकर हुआ बवाल, VIDEO

ट्रेंडिंग वीडियो