scriptIND vs NZ Final: भारत-न्यूज़ीलैंड मैच हुआ टाई तो कैसे होगा चैंपियंस ट्रॉफी के विजेता का फैसला? जानिए नियम | IND vs NZ Final Champions Trophy 2025: If India-New Zealand match ends in a tie, how will the winner be decided? Know the rule | Patrika News
क्रिकेट

IND vs NZ Final: भारत-न्यूज़ीलैंड मैच हुआ टाई तो कैसे होगा चैंपियंस ट्रॉफी के विजेता का फैसला? जानिए नियम

Champions Trophy 2025 Final: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच एक बार फिर मुकाबला होगा। फाइनल मैच से पहले फैंस के मन में कुछ सवाल भी हैं। अगर यह मैच टाई होता है, तो विजेता का फैसला कैसे होगा? आइए इसके बारे में नियम जानते हैं।

भारतMar 09, 2025 / 11:52 am

Tanay Mishra

India vs. New Zealand final in Champions Trophy 2025

India vs. New Zealand final in Champions Trophy 2025

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy) 2025 के फाइनल में भारत बनाम न्यूज़ीलैंड (IND vs NZ Final) का मैच होगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला रविवार, 9 मार्च को दुबई में खेला जाएगा। फाइनल मुकाबला उसी पिच पर खेला जाएगा, जिस पर भारत-पाकिस्तान मैच खेला गया था। भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में अपने विजयी रथ को बरकरार रखते हुए विजेता बनना चाहेगी, तो न्यूज़ीलैंड ग्रुप मैच में मिली हार का बदला लेते हुए भारत को हराने के लिए पूरी कोशिश करेगी। इस मैच से पहले फैंस के मन में कुछ सवाल भी हैं। अगर भारत (India) और न्यूज़ीलैंड (New Zealand) के बीच फाइनल मैच टाई होता है, तो विजेता का फैसला कैसे होगा? आइए इसके बारे में नियम को जानते हैं।

संबंधित खबरें

टाई होने पर क्या है नियम?

अगर भारत-न्यूज़ीलैंड मैच टाई होता है, तो चैंपियंस ट्रॉफी के विजेता का फैसला सुपर ओवर (Super Over) से होगा। सुपर ओवर तब तक चलता रहेगा, जब तक विजेता तय न हो जाए।
ind vs nz


क्या हैं सुपर ओवर के नियम?

वनडे या टी20 क्रिकेट में दो टीमों का स्कोर बराबर रहने पर सुपर ओवर खेला जाता है, जिससे विजेता का फैसला किया जा सके। सुपर ओवर, एक एक्स्ट्रा ओवर होता है, जिसमें दोनों टीमों को एक एक्स्ट्रा ओवर खेलने का मौका मिलता है। इस दौरान मैच के आखिरी ओवर में जैसी फील्डिंग लगी होती है, वैसी ही फील्डिंग सेट करनी होती है। सुपर ओवर में कोई पावरप्ले नहीं होता। सुपर ओवर के लिए दोनों टीमों को 3-3 बल्लेबाज और 1-1 गेंदबाज चुनना होता है। अगर ओवर खत्म होने से पहले 3 में से 2 बल्लेबाज आउट हो जाए, तो उस टीम की पारी खत्म हो जाती है। अगर दूसरा सुपर ओवर होता है तो जो बल्लेबाज और गेंदबाज पहले सुपर ओवर में बल्लेबाजी और गेंदबाजी चुके हैं, वो अगले सुपर ओवर में सिर्फ फील्डिंग ही कर सकते हैं। सुपर ओवर में वो टीम पहले बल्लेबाजी करती है, जो मैच की दूसरी पारी में बल्लेबाजी कर रही थी।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs NZ Final: भारत-न्यूज़ीलैंड मैच हुआ टाई तो कैसे होगा चैंपियंस ट्रॉफी के विजेता का फैसला? जानिए नियम

ट्रेंडिंग वीडियो