scriptIND vs PAK: इस साल भारत-पाकिस्तान के बीच खेले जाएंगे 3 और मुकाबले! जानें कब और कहां | ind vs pak t20 match schedule for 2025 in asia cup t20 format suryakumar yadav will lead team india know all details | Patrika News
क्रिकेट

IND vs PAK: इस साल भारत-पाकिस्तान के बीच खेले जाएंगे 3 और मुकाबले! जानें कब और कहां

India vs Pakistan: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से भले ही पाकिस्तान की टीम बाहर हो चुकी है लेकिन भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच इस साल और भी मुकाबले खेले जाएंगे।

भारतFeb 27, 2025 / 07:34 pm

Vivek Kumar Singh

IND vs PAK Asia Cup 2025
Ind vs Pak in T20 Asia Cup 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला तो हो चुका है। रोहित शर्मा एंड कंपनी ने रिजवान की अगुवाई वाली ग्रीन आर्मी को धूल चटाई थी। पाकिस्तान की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है तो भारतीय टीम की सेमीफाइनल में जगह पक्की हो गई है। लेकिन इस साल टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच सितंबर में फिर से भिड़ंत होगी। इसमें टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा नहीं बल्कि सूर्यकुमार यादव संभालेंगे। इस साल सितंबर में एशिया कप 2025 का आयोजन टी20 फॉर्मेट में होना है। इस टूर्नामेंट के मेजबानी भारत को मिली है लेकिन BCCI मेजबानी ठुकरा कर श्रीलंका या यूएई को दे सकता है।

सितंबर में खेला जाएगा टूर्नामेंट

ऐसे में सितंबर के महीने में एक बार फिर भारत और पाकिस्तान की टक्कर होगी। जब पिछला टी20 फॉर्मेट का एशिया कप खेला गया था तो भारतीय टीम सुपर फोर से बाहर हो गई थी और पाकिस्तान-श्रीलंका के बीच खिताबी मुकाबला खेला गया था, जहां पाकिस्तान को श्रीलंका ने हराकर क्रिकेट फैंस को हैरान कर दिया था। अब फिर इसी फॉर्मेट में एशिया कप खेला जाएगा क्योंकि 2026 में टी20 वर्ल्डकप खेला जाना है। एशियन क्रिकेट काउंसिल के नियम के अनुसार जिस भी फॉर्मेट का वर्ल्डकप खेला जाना होगा, अगर उससे पहले एशिया कप का आयोजन होगा तो वह उसी फॉर्मेट में होगा।
2022 टी20 वर्ल्डकप से पहले एशिया कप को टी20 फॉर्मेट में ओयोजित किया गया और श्रीलंका ने खिताब जीता। 2023 वनडे वर्ल्डकप से पहले एशिया कप का आयोजन हुआ तो वह 50-50 ओवर के फॉर्मेट में खेला गया और भारत ने खिताब जीता। ऐसे में अब एशिया कप 2025 को टी20 फॉर्मेट में आयोजित किया जाएगा, क्योंकि 2026 में भारत की मेजबानी टी20 फॉर्मेट में वर्ल्डकप खेला जाएगा।

भारत-पाक के बीच 3 मुकाबले!

ऐसे में भारत और पाकिस्तान की टीमें फिर से मैदान पर आमने सामने होंगी। हालांकि वेन्यू अभी तय नहीं हुआ है लेकिन यह तय है कि भारत और पाकिस्तान की टीमें इस साल फिर आमने सामने होंगी। अगर दोनों टीमों का प्रदर्शन अच्छा रहता है तो दोनों टीमें 3 बार आमने सामने हो सकती हैं। दोनों टीमें ग्रुप में साथ रहेंगी, जो पिछले कई ACC और ICC टूर्नामेंट से देखा जा रहा है। इसके बाद उस ग्रुप से आगे बढ़कर सुपर 4 में फिर दोनों टीमें आमने सामने हो सकती हैं। अगर यहां दोनों टीमें टॉप 2 में रहती हैं तो फिर फाइनल में भी भिड़ सकती हैं। इस तरह भारत और पाकिस्तान की टीमें एशिया कप 2025 में 3 बार आमने सामने हो सकती हैं।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs PAK: इस साल भारत-पाकिस्तान के बीच खेले जाएंगे 3 और मुकाबले! जानें कब और कहां

ट्रेंडिंग वीडियो